पाकिस्तान की अयोध्या पर नजर? बढ़ा दी गई सुरक्षा, बाज भी नहीं मार पाएगा पर, चारों तरफ से किलाबंदी

  • May 9, 2025
  • 0
  • 133 Views
INDIA-PAKISTAN WAR

भारत-पाकिस्तान में चल रही जंग के बीच पूरे देश में अति संवेदनशील क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है. इसी कड़ी में राम नगर में अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जीआरपीओ और रेलवे पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. स्टेशन पर हर एक शख्स की तलाशी ली जा रही है, एग्जिट और एंट्री गेट पर सतर्कता बढ़ा दी गई है. केवल एक गेट से यात्रियों की एंट्री हो रही है और एक गेट से ट्रेन से उतरने वाले लोग बाहर निकल रहे हैं.

सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जा रही है. आने-जाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है. पाकिस्तान-भारत के तनाव को देखते हुए रामनगरी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर पुलिस मोर्चा बनाया गया है. सीसीटीवी कैमरे की हर एक फुटेज पर कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है. वहीं जिले के आला अधिकारी ग्राउंड पर उतर हए हैं. ट्रेन में चढ़ने-उतरने के दरम्यान भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

रामनगरी अयोध्या में भारतीय सेना के विजय के लिए एक साथ सैकड़ों लोगों ने मस्जिद में दुआ मांगी. शहर के टाट शाह मस्जिद में सेना के जीत के लिए लोगों ने दुआ मांगी. जामा मस्जिद टाट शाह शहर इमाम काज़ी मुफ्ती समसुल कमर कादरी ने कहा, ‘दहशतगर्दी के खात्मे के लिए मुल्क के हर शख्स को मैदान में आना चाहिए. जिस तरह से आज हमारे मुल्क के फौजी जवानों ने, यहां के कमांडरों ने और एक खातून फौजी कमांडर ने, जिस तरह से किरदार अदा किया है, हम उसके जज्बे को सलाम करते हैं. उसके क़ुबत पर मुबारक बाद करते हैं और ये दुआ करते हैं कि मौला ताला हमारे मुल्क को कामयाबी अदा फरमाएं.