दिल्ली सरकार ने कोरोना को लेकर जारी की एडवाइजरी, अस्पतालों को दिए ये निर्देश

  • May 24, 2025
  • 0
  • 21 Views
Delhi Covid Advisory

Delhi Covid Advisory: दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत अस्पतालों को बेड, ऑक्सीजन, दवाइयां और वैक्सीन की उपलब्धता के लिए तैयारी रखने को कहा गया है. सभी पॉजिटिव सैंपल्स को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए लोक नायक हॉस्पिटल भेजेन को कहा है.

सात प्वाइंट्स में जारी की गई एडवाइजरी

अस्पताल की तैयारियों जिसमें बेड, ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स और अन्य दवाएं, वैक्सीन उपलब्ध हों। साथ ही, सभी उपकरण जैसे वेंटिलेटर, Bi-PAP, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और PSA प्लांट आदि सही और काम करने की स्थिति में हों.
स्टाफ की ट्रेनिंग हो.
सभी स्वास्थ्य केंद्रों (OPD/IPD) में रोजाना इन मामलों की रिपोर्टिंग की जाए.
दिल्ली स्टेट हेल्थ डाटा मैनेजमेंट पोर्टल पर सभी जरूरी सूचनाएं रोजाना भेजें।
कोविड-19 टेस्टिंग गाइडलाइंस के अनुसार पर्याप्त जांच सुनिश्चित करें.
जीनोम सिक्वेसिंग के लिए लोकनायक अस्पताल भेजें
सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में मास्क पहनने
दिल्ली सरकार तैयार है- स्वास्थ्य मंत्री

इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा, “कल तक दिल्ली में कोरोना के कुल 23 केस आए थे. वो प्राइवेट लैब्स से आए हैं. दिल्ली सरकार इसको पहले देखना चाह रही है कि ये मरीज दिल्ली के थे या दिल्ली से बाहर से आए थे. ये एक अलग विषय है. दूसरा तैयारी के रूप में हमारी सारी मेडिकल सुप्रीटेंडेंट से बात हो गई है. डॉक्टर्स की सारी टीमों से बात हो रही है. किस भी चीज के लिए दिल्ली सरकार तैयार और तत्पर है.”