
Maharshi Kashyap Jayanti 2025: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शुक्रवार (23 मई) को अपने विधानसभा क्षेत्र लाडवा में पहुंचे. यहां आयोजित प्रदेश स्तरीय महर्षि कश्यप जयंती समारोह में उन्होंने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने मंच से कश्यप समाज के लिए कई घोषणाएं की. उन्होंने प्रदेश में एक सरकारी संस्थान का नाम महर्षि कश्यप के नाम पर रखे जाने की घोषणा की.
सीएम नायब सिंह सैनी ने कश्यप समाज के लिए घोषणा करते हुए कहा, ”दोनों जो हमारी धर्मशालाएं हैं, इनके लिए 21-21 लाख रुपये देने की घोषणा करता हूं. एक और मांग ये रखी गई थी कि हरियाणा में किसी एक सरकारी संस्थान का नाम महर्षि कश्यप के नाम से रखा जाना चाहिए. इसकी भी मैं घोषणा करता हूं कि राज्य में किसी एक संस्थान का नाम कश्यप ऋषि के नाम पर रखा जाएगा.”
लाडवा में एक चौक का नाम महर्षि कश्यप के नाम पर
इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा, ”लाडवा, कुरूक्षेत्र या इंद्री में कश्यप राजपूत धर्मशालाओं के लिए फिजिबिलिटी चेक करवा कर हम प्लॉट उपलब्ध कराने का काम करेंगे. लाडवा में एक चौक का नाम महर्षि कश्यप के नाम से रखा जाए, ये भी मांग रखी गई थी. मैं इसकी भी घोषणा करता हूं कि जो समाज किसी एक चौक को देखकर, जो भी वो सेलेक्ट करेंगे, उसका नाम कश्यप ऋषि के नाम पर रखा जाएगा.
‘कश्यप समाज ने मेहनत से देश का नाम ऊंचा किया’
कश्यप समाज की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, ”खेत हो या खदान, शिक्षा हो या विज्ञान, सेना हो या सुरक्षाबल, कश्यप समाज ने अपने परिश्रम से देश का नाम हर क्षेत्र में ऊंचा किया है.”
संस्कृति की जड़ों से जुड़ने का अवसर- नायब सिंह सैनी
इससे पहले CM नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”भगवान महर्षि कश्यप जी को मैं कोटि-कोटि नमन और वंदन करता हूं. ‘महर्षि कश्यप जयंती राज्य स्तरीय समरोह’ में लाडवा की पवित्र भूमि पर उपस्थित सभी परिवारजनों को राम-राम. महर्षि जी के चरणों में आकर मेरे मन में श्रद्धा, गौरव और एक विशेष भावनात्मक जुड़ाव हो रहा है. यह एक समारोह नहीं, बल्कि संस्कृति की जड़ों से जुड़ने का एक अवसर है.”