भ्रष्टाचार के मामले में आप विधायक रमन अरोड़ा गिरफ्तार, लगे ये आरोप

  • May 24, 2025
  • 0
  • 17 Views
Raman Arora House Jalandhar Raid

Raman Arora House Jalandhar Raid: पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने राज्य में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक रमन अरोड़ा को जालंधर नगर निगम के एक अधिकारी के साथ मिलीभगत कर भ्रष्टाचार करने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया. रमन अरोड़ा को अपनी ही पार्टी की सरकार से भ्रष्टाचार से संबंधित मामलों में कार्रवाई का सामना करना पड़ा है.

सतर्कता ब्यूरो ने जालंधर में अरोड़ा के घर पर दिनभर छापेमारी की और पूछताछ के बाद शाम को उन्हें हिरासत में ले लिया. अरोड़ा (54) जालंधर मध्य विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. सतर्कता ब्यूरो के जालंधर क्षेत्रीय कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘जालंधर नगर निगम के एक अधिकारी के साथ मिलीभगत कर भ्रष्टाचार करने के आरोप में मौजूदा विधायक रमन अरोड़ा को गिरफ्तार किया गया है.’’

‘सख्त कार्रवाई की जाएगी’
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अरोड़ा का नाम लिये बिना एक वीडियो संदेश में कहा कि आप सरकार भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं करती है और यदि पार्टी का कोई व्यक्ति या कोई भी व्यक्ति इसमें संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस बीच, सतर्कता ब्यूरो के प्रवक्ता ने यहां एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया कि इंजीनियर्स एंड बिल्डिंग डिजाइनर एसोसिएशन, जालंधर के तीन पदाधिकारियों द्वारा हस्ताक्षरित एक संयुक्त शिकायत 14 मई को पंजाब सतर्कता ब्यूरो को प्राप्त हुई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि जालंधर नगर निगम के सहायक नगर योजनाकार (एटीपी) सुखदेव वशिष्ठ अक्सर उनसे रिश्वत की मांग करते हैं.

14 मई को दर्ज की प्राथमिकी
प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत के आधार पर शुरुआती जांच की गई और सतर्कता ब्यूरो जालंधर क्षेत्रीय कार्यालय ने इंजीनियर्स एंड बिल्डिंग डिजाइनर एसोसिएशन, जालंधर के अध्यक्ष सुनील कत्याल की शिकायत पर वशिष्ठ के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत 14 मई को प्राथमिकी दर्ज की.

उन्होंने बताया कि विस्तृत जांच में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार अधिकारी वशिष्ठ एक स्थानीय नेता (आरोपी विधायक) के साथ मिलकर ‘‘(जालंधर) शहर के लोगों से पैसे ऐंठने और भ्रष्टाचार में लिप्त होने के लिए’’ एक अनोखी कार्यप्रणाली अपना रहा था.