
नई दिल्ली/ढाका:
भारत की ऊर्जा कंपनी अडानी पावर को बांग्लादेश ने जून 2025 में 384 मिलियन डॉलर यानी करीब ₹3,200 करोड़ का भुगतान किया है। यह रकम पुराने बिजली बिल बकाये को निपटाने के तहत चुकाई गई है। इस बड़े भुगतान से भारत-बांग्लादेश बिजली आपूर्ति समझौते को लेकर बना दबाव अब कुछ हद तक कम हुआ है।
कितना था बकाया और कितना चुका?
सूत्रों के मुताबिक, जून में बांग्लादेश को कुल 437 मिलियन डॉलर (लगभग ₹3,650 करोड़) का भुगतान करना था। 27 जून तक उसने 384 मिलियन डॉलर चुका दिए हैं, जिससे 31 मार्च 2025 तक के सभी स्वीकृत दावों का भुगतान पूरा हो गया है।
हालांकि, अभी भी लगभग 500 मिलियन डॉलर (₹4,200 करोड़) का बकाया बाकी है, जिसे आने वाले महीनों में चुकाया जाना है।
क्यों बढ़ा इतना बकाया?
बांग्लादेश और अडानी पावर के बीच 2017 में बिजली आपूर्ति का समझौता हुआ था। लेकिन 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध और बांग्लादेश में आंतरिक राजनीतिक अस्थिरता के चलते वहां की इंपोर्ट कॉस्ट काफी बढ़ गई थी। ऐसे में बांग्लादेश समय पर भुगतान नहीं कर पाया।
इस कारण अडानी पावर ने बिजली आपूर्ति में कटौती कर दी थी। कुछ आंशिक भुगतान के बाद ही मार्च 2025 में फुल सप्लाई दोबारा शुरू हो सकी।
अब तक कितनी रकम चुका चुका है बांग्लादेश?
फिलहाल बांग्लादेश ने अडानी पावर को करीब 2 अरब डॉलर की देनदारी में से 1.5 अरब डॉलर चुका दिए हैं। बाकी रकम को लेकर बातचीत और भुगतान की प्रक्रिया जारी है।