₹1.21 लाख करोड़ की दौलत, लेकिन सिंपल लाइफस्टाइल! मुंबई लोकल से ऑफिस जाते हैं अरबपति निरंजन हीरानंदानी

  • June 28, 2025
  • 0
  • 340 Views
innnews-niranjan-hiranadani

आज के दौर में जहां पैसा आते ही लोग लाइफस्टाइल दिखाने लगते हैं—महंगी गाड़ियां, ब्रांडेड कपड़े और सिक्योरिटी का काफिला—वहीं भारत के एक अरबपति हैं जो पूरी तरह अलग हैं।

हम बात कर रहे हैं हीरानंदानी ग्रुप के को-फाउंडर और रियल एस्टेट इंडस्ट्री के दिग्गज निरंजन हीरानंदानी की, जिनकी लाइफस्टाइल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वजह? वो मुंबई लोकल ट्रेन में सफर करते नजर आए, वो भी बिना किसी तामझाम के।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें निरंजन हीरानंदानी आम यात्रियों के साथ लोकल ट्रेन में सफर करते दिख रहे हैं। कोई लग्जरी कार, कोई बॉडीगार्ड नहीं। कुछ लोग तो उन्हें पहचान भी नहीं पाते, और जो पहचान लेते हैं, वो हैरान हो जाते हैं।

कितनी है दौलत?

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के मुताबिक, हीरानंदानी की कुल संपत्ति करीब ₹1,21,20,71,00,000 यानी ₹1.21 लाख करोड़ है। उनके पास लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है, लेकिन वो मुंबई के ट्रैफिक में समय बर्बाद करना नहीं चाहते, इसलिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट को प्राथमिकता देते हैं।

सेल्फमेड सक्सेस स्टोरी

निरंजन हीरानंदानी एक सेल्फमेड बिलेनियर हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक अकाउंटिंग के टीचर के तौर पर की थी। चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ी और भाई के साथ मिलकर 1981 में एक छोटे कपड़ा बुनाई यूनिट से कारोबार शुरू किया। बाद में उन्होंने रियल एस्टेट की दुनिया में कदम रखा—और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।

आज, हीरानंदानी ग्रुप देश के सबसे बड़े रियल एस्टेट ब्रांड्स में शुमार है। लेकिन बावजूद इसके, निरंजन का डाउन-टू-अर्थ नेचर लोगों को इंस्पायर कर रहा है।


सबक क्या है?

दौलत से भले ही लाइफस्टाइल बदल जाए, पर सोच और व्यवहार वही रहना चाहिए। निरंजन हीरानंदानी की तरह करोड़ों कमाकर भी ज़मीन से जुड़े रहना ही असली अमीरी है।