रक्षा मंत्री बोले-“मैं आपकी उस ऊर्जा को महसूस करने आया हूं, जिसने दुश्मनों को नेस्तनाबूद कर दिया”

  • May 15, 2025
  • 0
  • 413 Views
Atomic Energy Agency

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ (Rajnath Singh) सिंह गुरुवार को श्रीनगर पहुंचे , जहां उन्होंने बादामी बाग छावनी में गिराए गए पाकिस्तानी गोलीबारी के अवशेषों का निरीक्षण किया. इस दौरान रक्षा मंत्री के साथ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे.

Rajnath Singh ने जवानों को किया संबोधित
रक्षा मंत्री राजनाथ ने सेना के जवानों को संबोधित करते हुए कहा, “इस विषम परिस्थिति में, आप सबके बीच आकर, आज मैं, बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. हमारे प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान आपने जो कुछ किया, उसने पूरे देश को गर्व से भर दिया है. मैं अभी भले ही आपका रक्षा मंत्री हूं, लेकिन उससे पहले तो भारत का नागरिक हूं. रक्षा मंत्री के साथ-साथ, मैं आज, भारत के नागरिक के रूप में भी आपका आभार प्रकट करने आया हूं.”
“मैं आपकी उस ऊर्जा को महसूस करने आया हूं…”


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा, “मैं आपकी उस ऊर्जा को महसूस करने आया हूं, जिसने दुश्मनों को नेस्तनाबूद कर दिया. आपने जिस तरीके से, सीमा के उस पार पाकिस्तान की चौकियों और बंकरों को धवस्त किया, दुश्मन उसे कभी भूल नहीं पायेगा. आमतौर पर लोग जोश में होश खो देते हैं. लेकिन आपने, जोश भी रखा, होश भी रखा और सूझबूझ के साथ दुश्मन के ठिकानों को बर्बाद किया है.”

रक्षा मंत्री ने आगे कहा, “श्रीनगर की धरती से मैं पूरी दुनिया के सामने यह सवाल उठाना चाहता हूं कि क्या ऐसे ग़ैर ज़िम्मेदार और Rogue Nation के हाथों में परमाणु हथियार सुरक्षित हैं? मैं मानता हूं कि पाकिस्तान के एटमी हथियारों को International Atomic Energy Agency की निगरानी में लिया जाना चाहिए.”