पाकिस्तान में स्कूल बस पर हुआ आत्मघाती हमला, 4 बच्चों की मौत, अन्य घायल

  • May 21, 2025
  • 0
  • 527 Views
Pakistan

Pakistan School Bus Terror Attack: पाकिस्तान में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इस बार आतंकियों ने स्कूल बस को निशाना बनाया है. बलूचिस्तान के खुजदार में हुए हमले में चार बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 38 अन्य घायल हुए हैं. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक एक आत्मघाती कार बम हमलावर ने एक स्कूल बस को टारगेट किया है. मामला बलूचिस्तान प्रांत के का है.

पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट डॉन के मुताबिक स्कूल बस जीरो पॉइंट के करीब थी. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को क्वेटा और कराची के अस्पतालों के लिए भेजा गया है. पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा, बच्चों को निशाना बनाने वाले हमलावरों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा.

देश के खिलाफ हो रही साजिश – मोहसिन नकवी

पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें मोहसिन नकवी ने हमले में मारे गए बच्चों के परिवारों के प्रति संदेवना जाहिर करते हुए कहा, दुश्मनों ने मासूम बच्चों को शिकार बनाया है. यह हमला देश में अस्थिरता पैदा करने की घिनौनी साजिश है. देश की एकता से हर साजिश नाकाम हो जाएगी.