बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम के बिगड़े बोल, मौलानाओं को लेकर दिया विवादित बयान

  • November 25, 2024
  • 0
  • 17 Views

बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम के बिगड़े बोल। दरअसल मौलानाओं को लेकर दिया संगीत सोम ने बड़ा विवादित बयान, उन्होंने कहा, “अनपढ़-गवांर है मौलाना, दो-दो टके के मौलवी, इन्हें पूछ कौन रहा हैं, तुम इकट्ठे रहो, इनकी तो जब चाहेंगे, तब क्लास लगा दूंगा ” साथ – ही – साथ उन्होंने यह भी कहा “मदरसे में आतंकवाद का पाठ पढ़ाते हैं मौलाना और बच्चों को गलत काम सिखाते हैं । उन्होंने में दिए जाने वाले शिक्षा पर भी बात की और कहा “बच्चों को पढ़ने की शिक्षा देते नहीं, हमारे गुरूकुलों में देश बनाने की शिक्षा दी जाती है”। मुजफ्फरनगर के शुक्रतीर्थ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान संगीत सोम ने यह बयांन दिया हैं। संगीत सोम मेरठ की सरधना विधानसभा से विधायक रह चुके है।

रिपोर्ट विजय मुंडे