बिजली संविदा कर्मी खंबे पर तार जोडते समय करंट लगने से झुलसकर नीचे गिरा

  • November 25, 2024
  • 0
  • 13 Views

देवनंदनी अस्पताल मे इलाज के दौरान हुई मौत

बहादुरगढ़ बिजली घर पर तैनात संविदा कर्मचारी राहुल पुत्र जयपाल निवासी मोहम्मदपुर रुस्तमपुर जो रविवार की सुबह 10:30 बजे करीब चांदनेर टी पॉइंट पर एक बिजली के खंबे के फ्यूजवायर उड जाने के चलते उन्हें जोड़ने के लिए चढ़ा था जहां लाइन में करंट दौड़ गया जिससे करंट लगने से राहुल झुलस गया और खंबे से नीचे गिर गया।घटना की संचना पर बहादुरगढ बिजलीघर के कर्मचारियो मे अफरातफरी मच गयी।

और राहुल को आनन फानन में निकट अस्पताल में ले जाया गया । गंभीर हालत के चलते उसे देवनंदनी अस्पताल हापुड मे भर्ती किया गया जहां उपचार के दौरान राहुल की मौत हो गई।

मौत की सूचना पर एक तरफ बिजली विभाग बहादुरगढ में हड़कंप मच गया। तो वही दूसरी तरफ राहुल के परिवार मे कोहराम मच गया और गांव मे शोक का माहौल व्याप्त हो गया। राहुल के बडे भाई कैलाश ने बताया कि करीब डेढ साल पहले ही राहुल संविदा पर लगा था। इससे पहले वह हापुड और हरौडा बिजलीघर पर रहा था।

बहादुरगढ मे आज उसका पहला ही दिन था। आज ही ड्यूटी पर सुबह घर से गया था। राहुल की पत्नि और एक बेटी और बेटे जो अभी छोटे ही है उनका रो रोकर बुरा हाल है।

रिपोर्ट – अनुज चौधरी