राजकीय कॉलेज की 9वीं और 11वीं छात्राओं के मामले में पुलिस ने किया अभियोग पंजीकृत

  • November 29, 2024
  • 0
  • 11 Views

रामपुर के थाना केमरी क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज से कक्षा 9 और 11 की छात्राए लापता होने से अफरा तफरी मच गई। परिजनों को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो वह तुरंत स्कूल पहुंचे तो पता लगा की राजकीय इंटर कॉलेज से दो छात्राएं एक साथ गायब है जिसमें एक का नाम मुस्कान जो की कक्षा 9 की छात्रा है और दूसरी दीक्षा जो कक्षा 11 की छात्रा है। वहीं मुस्कान के परिजनों का आरोप है की दीक्षा ही मुस्कान को लेकर गई हैं। लंबे समय से गायब दोनों छात्रों का जब कोई अता-पता नहीं चला तो मुस्कान के परिजनों ने कैमरी थाने में पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर टीम का गठन किया हैं और दोनों छात्रों की तलाश में जुट गई है।

इस विषय पर गायब हुई छात्रा की बहन गुड़िया ने बताया “मेरी सिस्टर जो है पापा ने 9:15 बजे स्कूल छोड़ दिया था। उसके बाद 11:00 बजे मास्टर का फोन आता है कि आपकी लड़की स्कूल नहीं आई है। पापा ने कहा कि हम उसे छोड़कर आए हैं फिर हमारी मम्मी स्कूल में गई मास्टर से मिली तो मास्टर बोले एक लड़की और नहीं आई है उसका नाम है दीक्षा, क्या पता दोनों पार्टी करने चली गई हो ? ऐसा मास्टर ने बोला तो उन्होंने कहा कि 3:30 बजे आना छुट्टी के टाइम तो क्या पता वापस आ जाए। फिर हम छुट्टी के टाइम गए तो वह दोनों ही नहीं आए। उसके बाद अब हम थाने गए हैं थाने में कंप्लेंट लिखवाई है , कोई सुनवाई नहीं हुई।”

अगले दिन पुलिस वाले गए स्कूल में पूछताछ की उसके बाद दीक्षा के घर वालों को पुलिस वालों ने फोन किया। 24 घंटे से भी ज्यादा हो गए दीक्षा के माता-पिता ने कोई कंप्लेंट नहीं लिखवाई जब दबाव पड़ा तो उन्होंने कंप्लेंट लिखवाई है और जो कंप्लेंट लिखवाई है उसमें हमारी कंप्लेंट दबा दी गई है। स्कूल से दो लड़कियां गायब है एक का नाम है दीक्षा और एक मुस्कान और दीक्षा लेकर गई है मुस्कान को यह दोनों रामपुर वाली बस में चढ़ी हैं यहां के बच्चों ने देखा है। हमने केमरी थाने में शिकायत दर्ज कराई हैं यह दोनों राजकीय इंटर कॉलेज 9 कक्षा की छात्राएं हैं।

इस विषय पर पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्र ने बताया “देखिए इस संबंध में परिजनों के द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है हमारे द्वारा छात्राओं की बरामदगी हेतु टीम घटित की गई है घटित टीम के द्वारा निरंतर प्रयास करके शीघ्र ही बरामदगी की जाएगी।”

यह पूछे जाने पर की अभी तक क्या पता चला है क्या वह अपनी सहमति से गई है या कुछ और मामला है इस पर पुलिस अधीक्षक ने कहा ” देखिए यह विवेचना का विषय है बारामद गी के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा हमारे द्वारा प्रयास यही है कि शीघ्र ही हम बरामदगी करले।”

रिपोर्ट : साजिद ख़ान