Punjab में खेल से जुड़कर नशे से दूर रहेंगे नौजवान

  • May 20, 2025
  • 0
  • 13 Views
PUNJAB NEWS

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का संकल्प है कि पंजाब से नशे और नशे के सौदागरों को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा. इस संकल्प को पूरा करने के लिए पंजाब सरकार लगातार काम कर रही है. पंजाब में मान सरकार नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को प्रभावी बनाने के लिए लगातार नई पहल कर रही है.

युवाओं को खेलों से जोड़ने की पहल

पंजाब ने अतीत और वर्तमान में विभिन्न खेलों में बेहतरीन खिलाड़ियों को तैयार किया है. पंजाब की धरती से निकले खिलाड़ियों ने खूब मान-सम्मान कमाया है. पंजाब में नौजवानों को नशे से दूर रखने के लिए खेलों से जोड़ने की पहल की जा रही है.

इसके लिए पंजाब में पहली बार मान सरकार एक मेगा स्पोर्ट्स इवेंट शुरू कर रही है, जिसका नाम ‘खेडदा पंजाब, बदलदा पंजाब’ होगा. मान सरकार का प्रयास है कि खेलों से जुड़ने पर पंजाब की युवा पीढ़ी नशे से दूर रहेगी. साथ ही पंजाब खेलों का उत्कृष्ट केंद्र बनने में बड़ी भूमिका निभाएगा.

हर गांव में खेल मैदान बनेगा

‘खेडदा पंजाब, बदलदा पंजाब’ के तहत मान सरकार ने घोषणा की है कि पंजाब के हर गांव में खेल का मैदान और इंडोर जिम बनाया जाएगा. खेल मैदान गुणवत्तापूर्ण तरीके से बनाए जाएंगे. यह समतल भूमि पर बनेंगे. खेल मैदानों में रनिंग ट्रैक, बच्चों के लिए अलग स्पोर्ट्स एरिया बनेगा. इसके साथ इन खेल मैदानों में सोलर लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी.

3,000 इंडोर जिम सेंटर खुलेंगे

युवाओं को शारीरिक तौर पर मजबूत बनाने के उद्देश्य से मान सरकार पूरे पंजाब में तकरीबन तीन हजार जिम सेंटर खोलेगी. यह जिम सेंटर सभी सुविधाओं से लैस होंगे. इसके साथ ही पंजाब में मौजूद 13 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को अपग्रेड किया जाएगा. यह सेंटर राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने वाले पंजाब के सभी एथलीटों के लिए केंद्र बन जाएंगे.

इन सब कामों के लिए मान सरकार ने मौजूदा बजट में 979 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की है. इन कदमों से आने वाले समय में पंजाब के युवा खेल और जिम से जुड़ेंगे. नाशमुक्त पंजाब की दिशा में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का यह कदम दूरदर्शी साबित होगा.