पुलिस की मुठभेड़ में दो बदमाश हुए लंगड़े, चार गिरफ्तार

  • December 4, 2024
  • 0
  • 11 Views

चेकिंग कर रही एसओजी व थानाभवन पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। जबकि पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे कारतूस जेवर एवं नगदी बरामद हुई है। पुलिस ने घायल बदमाशों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। बदमाशों के ऊपर पहले से ही दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

शामली में थानाभवन पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश ट्रक में सवार होकर मुजफ्फरनगर से थाना भवन की ओर आ रहे हैं। थानाभवन व एसओजी शामली अहाता गोसगढ़ के पास सड़क पर ही चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने जब सामने से आ रहे कैंटर को रुकने का इशारा किया तभी पुलिस को देखकर बदमाशों ने कैंटर को अहाता गोसगढ़ गांव की तरफ दौड़ा लिया। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो कुछ दूर रास्ते पर जाते ही बदमाशों का कैंटर अनियंत्रित होकर खेत में घुस गया। दो बदमाश कैंटर से उतरकर भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग कर दी।

पुलिस ने जवाबी फायर में दो बदमाशों के पैर में गोली मार दी और दोनों को पकड़ लिया। जबकि कैंटर में सवार दो और बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाभवन थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश का नाम समीर पुत्र नासिरा दरबार खुर्द कैराना, नासिर पुत्र अख्तर निवासी कंकर कुई रामपुर मनिहारान एवं पकड़े गए दोनो बदमाशों की पहचान समर पुत्र इलियास कोतवाली बुढ़ाना मोनू पुत्र रमेश निवासी टिटौली आदर्श मंडी को गिरफ्तार किया है।

बदमाशों के पास से एक अशोक लीलैंड केंटर दो तमंचे दो खोखे चार जिंदा कारतूस एक मोबाइल 99 हजार रुपए की नगदी बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि उक्त लोगों ने कस्बा थानाभवन में एक दुकान के गल्ले से भी ₹25000 की चोरी की थी। वहीं कैराना के गांव पंजीठ में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उक्त बदमाशों पर कई दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। बाकी जानकारी भी जुटाई जा रही है। घायल बदमाशों को उपचार के लिए थानाभवन अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ चल रही है। सीओ थानाभवन ने बताया कि मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है चार बदमाश गिरफ्तार किए हैं नगदी कारतूस तमंचा बरामद हुआ है अन्य जानकारी भी जुटाए जा रही हैं।

रिपोर्ट : फुरकान जंग