मुरादाबाद के सिविल लाइन इलाके की पॉश कॉलोनी टीडीआई सिटी में एक दूसरे समुदाय के व्यक्ति द्वारा मकान खरीदने को लेकर कॉलोनी के लोगो ने जमकर हंगामा किया और हिन्दू कॉलोनी में षड्यंत्र के तहत एक मुस्लिम द्वारा मंदिर के ठीक सामने मकान खरीद कर कालोनी का माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन में शिकायत दर्ज कराई है। कॉलोनी वासियों के आरोप है कि यहाँ के रहने वाले डॉ बजाज ने चोरी-छिपे अपना मकान मुस्लिम समुदाय के डॉ यूसुफ को बेच दिया है। जो कॉलोनी के इकलौते मंदिर के ठीक सामने है। वो लोग चाहते है क्योंकि 3 सो हिन्दू परिवारों की कॉलोनी है,अब दूसरे समुदाय के व्यक्ति के आने से यहाँ का माहौल बिगड़ने के अंदेशा है, क्योकि मकान ठीक मंदिर के सामने है। वो लोग उस मकान को खरीदने के लिए तैयार है।
रिपोर्ट : दानवीर सिंह