By-Elections: चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू, 23 जून को आएंगे नतीजे

  • June 19, 2025
  • 0
  • 546 Views

नई दिल्ली: गुजरात, पंजाब, केरल और पश्चिम बंगाल की पांच विधानसभा सीटों पर गुरुवार सुबह 7 बजे से उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। इन सीटों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और विपक्षी INDIA गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। मतगणना 23 जून को की जाएगी।

चुनाव आयोग के अनुसार, मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। इन उपचुनावों को आगामी चुनावी रणनीति और राजनीतिक संतुलन के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।


गुजरात की दो सीटों पर दिलचस्प मुकाबला

गुजरात में विसावदर और काडी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। विसावदर सीट दिसंबर 2023 से खाली है, जब आम आदमी पार्टी के विधायक भूपेंद्र भयानी ने इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था।

इस सीट पर भाजपा ने किरीट पटेल, कांग्रेस ने नितिन रणपारिया, और आम आदमी पार्टी ने अपने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया को मैदान में उतारा है। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, भाजपा यहां 2007 के बाद से जीत हासिल नहीं कर पाई है, लेकिन पार्टी को इस बार अपनी 18 साल की हार का सूखा खत्म होने की उम्मीद है।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बताया कि इन निर्वाचन क्षेत्रों में गुरुवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। मतदान के लिए 294 केंद्रों पर EVM के जरिए वोट डाले जा रहे हैं।


केरल की नीलांबुर सीट पर भी मतदान जारी

केरल की नीलांबुर विधानसभा सीट पी. वी. अनवर के कांग्रेस में शामिल होने के बाद खाली हुई थी। अनवर अब निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस ने दिवंगत नेता आर्यदान मोहम्मद के बेटे आर्यदान शौकत को उम्मीदवार बनाया है, जबकि सत्तारूढ़ LDF ने एम. स्वराज को समर्थन दिया है।


पश्चिम बंगाल और पंजाब में भी उपचुनाव

पश्चिम बंगाल में नादिया जिले की कालीगंज विधानसभा सीट पर मतदान शांतिपूर्वक जारी है। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक चलेगा। सुरक्षा के लिहाज से केंद्रीय बलों की 14 कंपनियों को तैनात किया गया है ताकि मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

पंजाब की सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है, जहां सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवार मैदान में हैं। हालांकि इस सीट पर फिलहाल व्यापक विवरण नहीं मिला है, लेकिन सभी प्रमुख दल इसे प्रतिष्ठा का चुनाव मान रहे हैं।


23 जून को होगा फैसला

चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि सभी पांच सीटों पर डाले गए वोटों की गिनती 23 जून को की जाएगी। गौरतलब है कि गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में वर्तमान में भाजपा के 161, कांग्रेस के 12 और आम आदमी पार्टी के 4 विधायक हैं। एक सीट समाजवादी पार्टी के पास है जबकि दो पर निर्दलीय उम्मीदवार काबिज हैं।

इन उपचुनावों के नतीजे आगामी राजनीतिक समीकरणों को प्रभावित कर सकते हैं और 2026 के विधानसभा चुनावों की दिशा तय करने में भूमिका निभा सकते हैं।