बागपत में 50 हजारी बदमाश मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार!

  • December 5, 2024
  • 0
  • 15 Views

जनपद की बडौत कोतवाली पुलिस ने बड़ी कामयाबी हांसिल करते हुये 50 हजारी इनामिया अंर्तराजिय शातिर चोर को मुठभेड के बाद साथियो समेत घायलावस्था मे गिरफ्तार किया है। अंर्तराजिय शातिर चोर खालिद के गिरोह द्वारा जनपद मे लगातार चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया जा रहा था। बडौत कोतवाली पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान पिकअप सवार लोगो को रोका। पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये। पुलिस द्वारा घेराबंदी करते हुये बडौत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लोहड्डा मार्ग पर बदमाशो को रोका। बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग की जहा जवाबी कार्यवाही मे दो बदमाश घायल हो गये।

पुलिस द्वारा तीन बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। घायल बदमाशो की पहचान 50 हजारी खालिद थाना गंगोह जनपद सहारनपुर तथा दुसरे घायल की पहचान जनपद शामली का, तथा एक अन्य बदमाश भी जनपद शामली का रहने वाला है। घायल शाबिर ऊर्फ खालिद पर आई जी लखनऊ द्वारा 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है। पकड़ें गए बदमाश उत्तराखंड समेत देश के अनेक हिम्सो मे चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पकड़ें गये बदमाशो पर देश के विभिन्न हिस्सो मे संगिन धाराओ में 3 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाशो को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया हैं।

रिपोर्ट : सुनिल अग्रवाल