संभल हिंसा: मुआवजे और बेगुनाहों के नाम हटाने की मांग

  • December 5, 2024
  • 0
  • 16 Views

आम आदमी पार्टी का एक डेलिगेशन प्रदेश प्रवक्ता फ़ैसल खान लाला और रामपुर ज़िलाध्यक्ष अंसार अहमद के नेतृत्व में मुरादाबाद पहुंचा। जहाँ आप डेलिगेशन ने मुरादाबाद मंडल आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह से मुलाकात कर संभल प्रकरण में इंसाफ़ दिलाने को ज्ञापन सौंपा। वही आप डेलिगेशन ने मंडल आयुक्त से मांग रखी है कि बिना किसी ठोस सबूत के निर्दोष लोगों को परेशान न किया जाए। घटना में मारे गए पीड़ित परिवारों को उचित मुआवज़ा दिया जाए। ताकि शासन-प्रशासन के प्रति जनता का विश्वास बना रहे। साथ ही साथ संभल के सांसद जिया उर रहमान बर्क और विधायक इक़बाल महमूद के बेटे सुहैल इक़बाल सहित हज़ारों बेगुनाहों का नाम मुकदमे से हटाने की भी मांग रखी है।

इस विषय पर प्रदेश प्रवक्ता फैसल खान लाला ने मीडिया से बात करते हुए बताया – देखिए आज आम आदमी पार्टी का एक डेलिगेशन रामपुर से मंडल आयुक्त महोदय से मिलने पहुंचा था और हम लोगों ने यहां पर एक विज्ञापन संबल हिंसा मामले को लेकर कमिश्नर साहब को सौपा है, और उनसे यह मांग की है की जो मृतक परिवार है उनको मुआवजा दिया जाए।

संभल हिंसा में मारे गए जो नौजवान बच्चे हैं और इसके अतिरिक्त जिन बे गुनाहों को मुकदमे में पुलिस परेशान कर रही है। उनको परेशान नहीं किया जाए। जिया उर रहमान पर जो सांसद हैं और नवाब इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल का नाम इस प्रकरण के अंदर गलत तरीके से लिया गया है। जहां तक मीडिया रिपोर्ट्स में चीज देखने को सामने आई हैं की जिया उर रहमान तो संभल में मौजूद भी नहीं थे। उसके बावजूद उनका नाम लिख दिया गया है तो इन दोनों नेताओं का मुकदमे से नाम हटाया जाए और जफर एडवोकेट जो मुस्लिम पक्ष के एडवोकेट हैं उनका नाम भी निकलने का हमने अनुरोध किया है।

इसके अलावा हमने उनसे मांग की है जो भी पुलिस आगे की कार्रवाई करें उसमें बहुत संयम बढ़ते बिना किसी ठोस सबूत छानबीन के किसी को भी परेशान नहीं किया जाए। जो लोग निर्दोष हैं उनको मुकदमे से निकला जाए साथी मृतक परिवार को मुआवजा देने की मांग हम लोगों ने रखी है और कमिश्नर साहब ने हमें आश्वासन दिया है कि किसी भी गिरफ्तारी को बिना किसी ठोस सबूत के नहीं किया जाएगा। इसलिए वहां अभी गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी है छानबीन की जा रही है पूरे तरीके से और मुआवजे के लिए भी उन्होंने आश्वासन दिया है कि किसी बीमा योजना के तहत मुआवजा दिलाने की पैरवी करेंगे।

रिपोर्ट : साजिद खान