भारत-अमेरिका में होने वाली है ‘बड़ी डील’, ट्रंप बोले- भारत को ओपन करने की तैयारी, चीन से हो चुका है समझौता

  • June 27, 2025
  • 0
  • 1050 Views
innnews-india-america-treda-news

वॉशिंगटन/नई दिल्ली:
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका अब हर देश से व्यापार नहीं करेगा, लेकिन भारत के साथ एक ‘बहुत बड़ी डील’ जल्द आने वाली है। यह ऐलान उन्होंने उस वक्त किया जब उन्होंने चीन के साथ एक ट्रेड डील पर हस्ताक्षर किए।

व्हाइट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, “अब हम हर किसी से डील नहीं करेंगे… कुछ को सीधा टैक्स नोटिस भेज देंगे: Thank you very much, अब आपको 25%, 35%, या 45% टैक्स देना होगा!” लेकिन भारत को लेकर उनके सुर बदले-बदले थे। उन्होंने स्पष्ट किया, “भारत को ओपन करने की तैयारी चल रही है, जैसे हमने चीन के साथ किया।”

ट्रेड वॉर के खत्म होने के संकेत?

ट्रंप के बयान से संकेत मिलते हैं कि भारत-अमेरिका के बीच लंबे समय से चली आ रही ट्रेड रस्साकशी अब खत्म हो सकती है। व्यापार विशेषज्ञों का मानना है कि अगर ये डील फाइनल होती है, तो वैश्विक ट्रेड समीकरणों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

अमेरिका की टीम डील के लिए तैयार

ट्रंप ने ये भी स्पष्ट किया कि अमेरिका हर देश से डील नहीं करेगा, लेकिन भारत के साथ उनकी टीम समझौते के लिए बेहद उत्सुक है। इससे पहले अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लटनिक ने भी संकेत दिया था कि भारत-अमेरिका के बीच व्यापारिक समझौता अब दूर नहीं।

भारत भी तैयार

भारत की ओर से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि अमेरिका के साथ एक न्यायसंगत और संतुलित व्यापार समझौते पर बातचीत जारी है। उनका कहना है कि यह डील दोनों देशों की अर्थव्यवस्था के लिए लाभकारी होगी।

फाइनल राउंड जल्द?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत की एक उच्चस्तरीय टीम जल्द ही वाशिंगटन रवाना होने वाली है। माना जा रहा है कि यह यात्रा ट्रेड डील को अंतिम रूप देने के मकसद से की जा रही है।