15 की उम्र में झेली गंभीर बीमारी, फिर भी बन गईं ‘कांटा लगा’ गर्ल… अब नहीं रहीं शेफाली जरीवाला

  • June 28, 2025
  • 0
  • 1038 Views
innnews-shefali-jariwala-death

‘कांटा लगा’ से फेमस हुईं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन
ग्लैमर वर्ल्ड की एक चमकती हुई रौशनी हमेशा के लिए बुझ गई। ‘कांटा लगा’ म्यूजिक वीडियो से रातों-रात पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का शुक्रवार को मुंबई में हार्ट अटैक से निधन हो गया। उन्होंने महज 42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।

15 की उम्र में आई बीमारी ने तोड़ दिया था आत्मविश्वास
शेफाली के फैंस के लिए ये जानना चौंकाने वाला हो सकता है कि इतनी ग्लैमरस दिखने वाली इस एक्ट्रेस को बचपन से ही मिर्गी (Epilepsy) के दौरे पड़ते थे। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि 15 साल की उम्र में इस बीमारी ने उनके आत्मविश्वास को बुरी तरह तोड़ दिया था। पढ़ाई और तनाव के चलते ये परेशानी और बढ़ गई थी, जिसके चलते उन्हें इंडस्ट्री से भी दूरी बनानी पड़ी।

ग्लैमर की दुनिया में एक खास पहचान
जब शेफाली ने ‘कांटा लगा’ में परफॉर्म किया, तो उनकी ग्लैमरस अपीरियंस और स्क्रीन प्रेजेंस ने उन्हें हर घर का नाम बना दिया। इसके बाद वह फिल्म मुझसे शादी करोगी में भी नजर आईं। हालांकि, उन्हें दोबारा उतनी बड़ी पहचान नहीं मिल पाई, लेकिन वह हमेशा फैंस के दिलों में रहीं।

एजुकेशन में भी थीं टॉप क्लास
बहुत कम लोग जानते हैं कि शेफाली सिर्फ एक ग्लैमरस एक्ट्रेस ही नहीं थीं, बल्कि पढ़ाई में भी बेहद होशियार थीं। उन्होंने के मुंबई सरदार पटेल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से Information Technology में मास्टर्स डिग्री ली थी। उनकी शुरुआती पढ़ाई सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, कालीम्पोंग से हुई थी।

फिटनेस और लाइफस्टाइल की आइकन
शेफाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं और फिटनेस को लेकर बेहद सजग थीं। वर्कआउट वीडियोज और हेल्दी लाइफस्टाइल से जुड़े पोस्ट्स से वह यंग जनरेशन की भी आइकन बन गई थीं।

पर्सनल लाइफ रही प्राइवेट
अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर शेफाली हमेशा प्राइवेट रहीं। चाहे शादीशुदा जिंदगी हो या रिलेशनशिप्स, उन्होंने कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट में नहीं आने दिया। वो हमेशा अपने काम और प्रोफेशनल फ्रंट पर ही फोकस करती रहीं।

एक आखिरी सलाम…
शेफाली जरीवाला का सफर भले ही अधूरा रह गया हो, लेकिन उन्होंने जो मुकाम हासिल किया, वह लाखों के लिए प्रेरणा है। उनकी मुस्कान, आत्मबल और संघर्ष की कहानी हमेशा याद की जाएगी।