आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सर्कुलर ने सियासी माहौल गरमा दिया है। इस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

  • June 25, 2025
  • 0
  • 1149 Views
innnews-emergency@50-political

खड़गे ने कहा, “जिन लोगों का देश की आजादी में कोई योगदान नहीं रहा, आज वही लोग संविधान की बात कर रहे हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और पीएम मोदी संविधान की मूल आत्मा को समझे बिना राजनीति कर रहे हैं।

खड़गे ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि इमरजेंसी को लेकर जो सर्कुलर जारी किया गया है, वो सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए है। उन्होंने कहा कि आज जो लोग लोकतंत्र की दुहाई दे रहे हैं, वही लोग संस्थाओं को कमजोर करने में लगे हैं।

इस पूरे बयान के जरिए कांग्रेस ने साफ किया है कि आपातकाल के इतिहास को लेकर बीजेपी का नजरिया एकतरफा है, और मौजूदा सरकार खुद लोकतांत्रिक मूल्यों को चुनौती दे रही है।