
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने संसद में तीखा बयान देते हुए केंद्र सरकार और भाजपा पर सामाजिक विभाजन फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा: “ये लोग हिंदू-मुस्लिम में झगड़ा करवाते हैं और इस झगड़े में सबसे ज़्यादा नुक़सान ग़रीब का होता है।” संजय सिंह ने ठेले वालों के उदाहरण का ज़िक्र करते हुए कहा: “ये कहते हैं कि ठेले पर नाम लिखा होगा, अगर ठेले पर संजय जाटव लिखा होगा तो भाजपाई खाना खाने जाएँगे। जब मैंने ये सवाल संसद में पूछा तो कोई भाजपाई जवाब नहीं दे सका, सब चिल्लाने लगे।” उन्होंने इस बयान के ज़रिए सरकार पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और जातीय पहचान के आधार पर भेदभाव को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।