जनपद रामपुर के कोतवाली स्वार में पैसो के लेनदेन को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई हैं। मृतक सलाउद्दीन का कुछ पैसे का लेनदेन का विवाद था, जिसके चलते उसी के बहनोई और उसके साथ कई अन्य लोगों ने मिलकर युवक की हत्या कर दी। पुलिस को जब इस घटना की सूचना मिली तो तुरंत पुलिस घटना स्थल पहुंची और उसके अलावा परिजन भी सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंचे। सलाउद्दीन को लेकर परिजन एक निजी अस्पताल पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने सलाउद्दीन को मृत घोषित कर दिया। म्रतक सलाउद्दीन अपनी पांच बहनों का इकलौता भाई था। इस घटना से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। बरहाल मामले में तुरंत ही पुलिस ने मृतक सलाउद्दीन के चाचा अजगर अली की तहरीर के आधार पर तीन नामज़द अबरार, मोहम्मद अहमद और अमीर अहमद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तीन टीमों का गठन किया है और जल्द ही आरोपीयो की गिरफ्तारी का दावा भी कर रही है।
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कल शाम को असगर नाम के व्यक्ति ने थाना स्वार पर एक सूचना दी। उसके भतीजे की हत्या भतीजे के बहनोई आदि लोगों ने मिलकर उसकी गोली मार कर की है। पैसों के लेनदेन का कुछ मामला था सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची आवश्यक कार्रवाई की और अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और विस्तृत विवेचना की जा रही है। विवेचना में जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। दोषियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई है जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी मर्डर की वजह जो एफआईआर में पंजीकृत कराई गई है वह पैसे के लेनदेन की कराई गई हैं। इस मामले में विस्तृत पूछताछ की जा रही है सभी साक्ष्य को दृष्टिगत रखते हुए कार्रवाई की जा रही है। वही तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है और गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है, लगातार प्रयास जारी है अति शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।
रिपोर्ट : साजिद खान