धर्म के लिए अगर हिंसा करनी पड़ी तो हम लोग तैयार हैं: महामंडलेश्वर

  • December 4, 2024
  • 0
  • 11 Views

बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार और चिन्मयप्रभु की अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ आज बदायूँ में विशाल प्रदर्शन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में हिन्दू संगठनों ने भाग लिया। बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज बदायूँ क्लब में मानवाधिकार संगठन की ओर से एक विशाल प्रदर्शन किया गया। जिसमें विश्वहिंदू परिषद ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। महामंडलेश्वर बाल योगी संत स्वामी प्रकाशानंद ने कहा कि बांग्लादेश की स्थिति काफी भयावह है वहां पर अल्पसंख्यक हिंदुओं और बौद्धों के खिलाफ सरकार की सुनोयोजित साज़िश के तहत हमले किये जा रहे हैं।

भारत सरकार को तुरंत एक्शन लेना चाहिए ,अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिन लोगों के पास वीटो पावर है उन्हें भी बांग्लादेश के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री राजेश ने कहा कि जब से बांग्लादेश में तख्तापलट कर डॉ यूनिस की सरकार बनी है तब से हिंदुओं पर अत्याचार चरम पर हैं। इस्कान के प्रभुपाद चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी सरकार के इशारे पर की गई है वह बांग्लादेश में हिंदुओं के हितों के लिए आवाज़ उठा रहे थे। हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि बांग्लादेश पर दवाब बनाये और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को समाप्त कराए।

रिपोर्ट : अंशुल जैन