हिंदू समाज पार्टी की मांग: धार्मिक स्थलों के पास मांसाहारी रेस्टोरेंट बंद हों !!

  • November 28, 2024
  • 0
  • 13 Views

हिंदू समाज पार्टी ने धार्मिक स्थलों के निकट स्थापित मांसाहारी रेस्टोरेंट को बंद कराए जाने की मांग उठाई है
अपनी इस एक सूत्रीय मांग को लेकर हिंदू समाज पार्टी ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि एसडीएम ठाकुरद्वारा अजय मिश्रा को पेश किया गया। जिसमें कहा गया है कि मुरादाबाद में एक मांसाहारी होटल के स्वामी ने धार्मिक स्थलों के निकट अपनी दो अन्य ब्रांच स्थापित की हैं, जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। कहा गया कि जहां यह रेस्टोरेंट स्थापित है उससे धार्मिक स्थल की दूरी मात्र 20 मीटर है। धार्मिक स्थल के निकट स्थापित रेस्टोरेंट को तत्काल बंद कराए जाने की मांग उठाई गई है।

साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो 2 दिसंबर को हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रीय बजरंग दल, हिंदू सेवा सुरक्षा ट्रस्ट हनुमानगढ़ी, अयोध्या भगवा रक्षा वाहिनी, हिंदू युवा वाहिनी, राष्ट्रीय योगी महासंघ, विश्वा हिंदू महाशक्ति संघ, मालवीय नगर संगठन, खुशहाली फाउंडेशन एवं अन्य हिंदू संगठनों के पदाधिकारी शामिल रहे।

रिपोर्ट : दानवीर सिंह