किसी को देखकर धड़कता है आपका दिल, तो ऐसे शेयर करें अपनी फीलिंग

  • May 27, 2025
  • 0
  • 790 Views
Relationship Tips

ओपिनियन सामने वाले पर थोपें नहीं. संवाद के दौरान हंसी-मजाक करते रहें, इससे आप आसानी सामने वाले से कनेक्ट हो पाएंगे. साथ ही, दोनों के बीच झिझक भी दूर होगी. जब आपको अपने दिल की बात कहनी होगी तो आसानी से कह पाएंगे.

पहले आप-पहले आप के चक्कर में न पड़ें

पहले आप-पहले आप के चक्कर में कई बार अच्छे मौके हाथ से निकल जाते हैं. साथ ही, एरोगेंट बिहेवियर भी शो होता है. अगर आप किसी को दिल से चाहते हैं और उससे अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो खुद का माइंडसेट बनाना बेहद जरूरी है. इस बात का इंतजार न करें कि सामने वाला आपको प्रपोज करेगा. आप भी अपने दिल की बात उससे कह सकते हैं. बस इस बात का ख्याल रखें, जब ​भी ऐसी बात करें तो सामने वाले का मूड खुशमिजाज हो और आपके बीच का रिलेशन बातचीत से ऊपर उठकर एक-दूसरे की फीलिंग समझने तक पहुंच चुका हो.

जैसे हैं, वैसे ही दिखने की को​शिश करें

कई बार सामने वाले को प्रभावित करने के लिए हम अपनी पर्सनैलिटी को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर देते हैं. ऐसा न करें. जैसे हैं, वैसे ही सामने वाले ​को दिखाएं. इससे सामने वाले में आपके प्रति विश्वास बढ़ेगा. रिलेशन भी लंबा चलेगा.

पसंद और नापसंद समझें

आप किसी को अप्रोच करने जा रहे हैं या फिर किसी के साथ रिलेशन में हैं तो ये समझें कि पार्टनर को क्या बुरा लगता है. किन बातों पर सामने वाले को गुस्सा आ सकता है. मान लीजिए कि आप किसी को अप्रोच कर रहे हैं और मिलने के लिए किसी पब में बुलाया, बाद में पता लगा कि सामने वाले आपके पार्टनर को शोरगुल वाले माहौल से दिक्कत होती है. ऐसे में पसंद और नापसंद समझना जरूरी है.