शतक के बाद भी सवालों में यशस्वी जायसवाल, एक टेस्ट में छोड़े 4 कैच, रोहित की डांट फिर से वायरल

  • June 25, 2025
  • 0
  • 1009 Views

ग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की हार का एक बड़ा कारण बना यशस्वी जायसवाल का खराब फील्डिंग प्रदर्शन। जहां एक ओर उन्होंने पहली पारी में शानदार शतक लगाया, वहीं दूसरी ओर मैदान पर उन्होंने वो कर दिया जो शायद ही कोई भारतीय क्रिकेटर करना चाहेगा — एक ही टेस्ट में चार कैच टपकाए।

23 वर्षीय यशस्वी, अब टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक पारी में चार कैच छोड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। लीड्स के हेडिंग्ले में इन ड्रॉप्स के चलते इंग्लैंड ने मुकाबला पांच विकेट से अपने नाम कर लिया।

रोहित शर्मा की डांट फिर बनी हेडलाइन
मैच के बाद सोशल मीडिया पर यशस्वी का एक पुराना वीडियो फिर से वायरल हो गया है, जिसमें उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान MCG में फील्डिंग करते वक्त कई कैच छोड़ते हुए देखा जा सकता है।

एक और वीडियो में रोहित शर्मा, उस समय के कप्तान, यशस्वी पर नाराज होते दिखते हैं। वह सिली पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे थे, लेकिन हेलमेट पहने बार-बार खड़े हो रहे थे। जब एक बार उन्होंने गेंद के सामने से हटने की कोशिश की, तो रोहित ने झुंझलाते हुए कहा:
“गली क्रिकेट खेल रहा क्या?”

शतक और आलोचना साथ-साथ
यशस्वी की बल्लेबाजी की तारीफ हो रही है, लेकिन फील्डिंग को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं। युवा खिलाड़ी के लिए यह सीखने का वक्त है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में हर पहलू मायने रखता है।