सिद्धू मूसेवाला के पिता ने किया 2027 विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान, जानें-किस सीट और पार्टी से मैदान में उतरेंगे?

  • May 28, 2025
  • 0
  • 49 Views
Sidhu Moose Wala

Punjab Election 2027: मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने राजनीति में कदम रखने का बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि वे 2027 के पंजाब विधानसभा चुनाव में मानसा सीट से चुनाव लड़ेंगे. बलकौर सिंह ने यह ऐलान एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में किया. उन्होंने कहा कि वे अपने बेटे सिद्धू मूसेवाला की विरासत को आगे बढ़ाने और न्याय की लड़ाई को मजबूती से उठाने के उद्देश्य से राजनीति में आ रहे हैं.

सीएम की हर बात फ्रॉड निकल जाती है- बलकौर सिंह
बलकौर सिंह ने अपने बयान में कहा, “हां, मैं चुनाव लड़ूंगा. सिस्टम के बीच आकर ही हम न्याय की बात कर सकते हैं.” उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री पर भी हमला बोला और कहा, “सीएम की हर बात फ्रॉड निकल जाती है. जब भी चुनाव आते हैं, वह जीतने के लिए कुछ भी बोलते हैं.” गोल्डी बराड़ की गिरफ्तारी के सीएम के दावे पर उन्होंने कहा, “मुझे उस पर कोई टिप्पणी करने का मन नहीं करता क्योंकि उनकी हर बार फ्रॉड निकल जाती है. जब भी चुनाव आते हैं वो जीतने के लिए कुछ भी बोलते हैं.”

सिद्धू मूसेवाला की बरसी से 2 दिन पहले किया ऐलान
हालांकि बलकौर सिंह ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि वे किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन उनके इस ऐलान को सिद्धू मूसेवाला की बरसी से दो दिन पहले किया गया है. बलकौर सिंह का यह कदम मूसेवाला के समर्थकों के लिए एक नई उम्मीद के रूप में देखा जा रहा है.

2022 में सिद्धू मूसेवाला ने भी मानसा से आजमाई थी किस्मत
गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला को मई 2022 में सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गिरोह ने ली थी. मूसेवाला खुद 2022 में कांग्रेस के टिकट पर मानसा से विधानसभा चुनाव लड़ चुके थे, हालांकि उन्हें आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला से हार का सामना करना पड़ा था. अब उनके पिता का राजनीति में उतरना इस सीट को एक बार फिर चर्चा में ला रहा है.