सँभल हिंसा आरोपियों से मिलने मुरादाबाद जेल पहुंचे सपा नेता

  • December 2, 2024
  • 0
  • 10 Views

सँभल हिंसा के आरोपियों से मिलने मुरादाबाद जेल पहुंचा समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल। एक पूर्व सांसद और दो सपा विधायकों सहित दर्जनभर सपा नेता जेल के अंदर गए। आरोपियों से कर रहे हैं मुलाकात तो वही आरोपियों को बताया निर्दोष, पुलिस ने झूठे केस में जेल भेजा। नवाब जान खान मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा विधानसभा से सपा के विधायक हैं और चौधरी समरपाल सिंह अमरोहा जनपद की नौगांवा सादात विधानसभा से सपा के विधायक हैं।

इनके साथ मे आरोपियों के परिजन भी जेल में मिलने पहुंचे हैं मुलाकात चल रही है। मुरादाबाद जिला जेल के सीनियर सुपरिंटेंडेंट पीपी सिंह ने बताया कि 15 लोगों को जेल में मुलाकात की परमिशन दी गई है।

रिपोर्ट : दानवीर सिंह