रैपर Emiway Bantai को जान से मारने की धमकी, मैसेज भेजने वाले का दावा- ‘लॉरेंस बिश्नोई का करीबी…’

  • May 28, 2025
  • 0
  • 14 Views
Lawrence Bishnoi

Emiway Bantai Threat : देश के चर्चित रैपर एमिवे बंटाई (असली नाम मुहम्मद बिलाल शेख) ने पंजाबी रैपर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की तीसरी बरसी पर एक गाना ‘ट्रिब्यूट टू सिद्धू मूसेवाला’ (26 मई) को रिलीज किया था. यह गाना मूसेवाला को समर्पित है. चिंता की बात यह है कि गाना रिलीज होने से एक ठीक एक दिन पहले 25 मई को एमीवे बंटाई को एक करोड़ रुपये की फिरौती के साथ जान से मारने की धमकी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए मिली थी.

मुंबई पुलिस के अनुसार यह धमकी एक व्यक्ति ने दी. कॉलर ने खुद को कनाडा स्थित गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी गोल्डी बरार बताया. अपने फोन पर चेतावनी देते समय उसने अमेरिका स्थित रोहित गोदारा का भी नाम लिया था, जो बिश्नोई का एक और करीबी माना जाता है.

अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रैपर एमीवे बंटाई को यह धमकी बंटाई रिकॉर्ड्स के नाम पर रजिस्टर्ड एक मोबाइल नंबर पर भेजी गई थी. धमकी मिलने के बाद नेरुल निवासी शेख ने अपने कर्मचारी के माध्यम से मंगलवार सुबह एनआरआई कोस्टल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई.

एनआरआई कोस्टल पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है और धमकी देने वाले की पहचान की कोशिश की जा रही है. इस मामले की जांच में क्राइम ब्रांच की टीम भी कर रही है.

1 करोड़ की मांगी फिरौती

रजिस्टर्ड एक मोबाइल नंबर पर भेजी गई धमकी में लिखा था, “मैं गैंगस्टर गोल्डी बरार हूं. तुम्हारे सिंगर के पास 24 घंटे हैं. मुझे ₹1 करोड़ चाहिए, नहीं तो मैं उसे मार डालूंगा.”