ऋषि सुनक और टोनी एबॉट के Raghav Chadha ने शेयर की ये तस्वीरें, ‘हर रोज ऐसा नहीं होता कि…’

  • May 22, 2025
  • 0
  • 14 Views
Pahalgam Terror Attack

Raghav Chadha At Asian Leadership Conference: आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा दक्षिण कोरिया के सियोल में आयोजित प्रतिष्ठित ‘एशियन लीडरशिप कॉन्फ्रेंस- 2025’ में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम टोनी एबॉट के साथ मंच साझा किया. राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दोनों पूर्व प्रधानमंत्री के साथ की तस्वीर भी शेयर की.

AAP के सांसद राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”हर रोज ऐसा नहीं होता कि आप खुद को दो पूर्व प्रधानमंत्रियों के बीच बैठे पाएं. बाईं ओर बेहद प्रतिष्ठित ऋषि सुनक और दाईं ओर बेहद ही सम्मानित टोनी एबॉट. दक्षिण कोरिया में एशियाई नेतृत्व सम्मेलन में यह एक विशेष क्षण था.”

‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र कर पाकिस्तान को घेरा

इससे पहले आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने दक्षिण कोरिया में लीडरशिप कॉन्फ्रेंस (एएलसी) में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरा था. उन्होंने कहा, ”ऑपरेशन सिंदूर ने स्पष्ट संदेश दिया है कि भारत आतंक के सुरक्षित ठिकानों को नष्ट करने के लिए गंभीरता के साथ हमला करेगा. दुनिया को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ एक साथ आना चाहिए.

‘अब भारत आतंक के मूल ढांचे को जड़ से खत्म करता है’

सांसद राघव चड्ढा ने दुनिया के सामने भारत की नई रणनीति पर बोलते हुए कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने यह साबित कर दिया कि भारत अब एक नई सैन्य और कूटनीतिक नीति के तहत काम कर रहा है. उन्होंने जोर देकर कहा, ”हम केवल आतंकी हमलों की प्रतिक्रिया नहीं करते, बल्कि अब हम आतंक के मूल ढांचे को जड़ से खत्म करते हैं.”

‘आतंकवाद का समर्थन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा’

राघव चड्ढा ने आगे कहा, ”भारत अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की भूमि से आता है, लेकिन साथ ही इस भूमि पर भगत सिंह और सुभाष चंद्र बोस जैसे क्रांतिकारी भी पैदा हुए हैं. हम शांति में विश्वास करते हैं, लेकिन आतंकवाद का समर्थन करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा. सियोल में आयोजित एशियन लीडरशिप कॉन्फ्रेंस में राघव चड्ढा ने भारत की तरफ से एक निर्णायक, आत्मनिर्भर और रणनीतिक रूप से मजबूत राष्ट्र की छवि को दुनिया के सामने रखा.उ

उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक मंच से एकजुटता की अपील की. इसके साथ ही कहा, ”इस दुख की घड़ी में भारत एक निर्णायक और दृढ़ राष्ट्र के रूप में उभरा है और यह बताया है कि हम आतंकवाद, आतंकी ढांचे और दुष्ट राष्ट्रों के साथ कैसे निपटते हैं.”