पंजाब और हरियाणा HC को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया गया कैंपस

  • May 23, 2025
  • 0
  • 103 Views
Punjab and Haryana HC Bomb Threat

Punjab and Haryana HC Bomb Threat: पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट को बृहस्पतिवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी वाला एक ई-मेल मिला, जिसके बाद चंडीगढ़ पुलिस ने अदालत परिसर को कुछ समय के लिए खाली कराया और वहां गहन तलाशी ली.

हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि बम विस्फोट की धमकी फर्जी निकली, क्योंकि पुलिस को तलाशी के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस ने अदालत परिसर को खाली करा लिया और वहां आम लोगों के प्रवेश पर कुछ घंटों के लिए प्रतिबंध लगा दिया. पुलिस ने बताया कि अदालत परिसर की गहन तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

आईईडी से उड़ाने की मिली धमकी

उसने कहा कि दोपहर में अदालत परिसर में कामकाज बहाल हो गया. चंडीगढ़ पुलिस के उप विभागीय पुलिस अधिकारी (मध्य) उदयपाल सिंह ने कहा, “उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार कार्यालय को एक ई-मेल मिला, जिसमें दावा किया गया कि परिसर में एक आईईडी लगाया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस ने गहन तलाशी शुरू की, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.”

वकीलों ने क्या कहा?

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सरतेज सिंह नरूला ने बताया कि दोपहर में अदालती कामकाज फिर से शुरू हो गया. इससे पहले, नरूला ने संवाददाताओं को बताया कि बम की धमकी वाला ईमेल मिलने के तुरंत बाद अदालत परिसर को खाली करा लिया गया था.

अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल सत्य पाल जैन ने अदालत परिसर के बाहर पत्रकारों से कहा, “हम एक मामले की सुनवाई के लिए अदालत के अंदर थे. चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) और एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) भी एक मामले के सिलसिले में अदालत के एक कक्ष में मौजूद थे. हमें बताया गया कि एक ई-मेल मिला है, जिसमें अदालत परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. बम निरोधक दस्ते के साथ पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गईं.”

उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन और उच्च न्यायालय के अधिकारियों ने एक-दूसरे के साथ समन्वय में सभी जरूरी कदम उठाए. जैन ने कहा, “जैसे ही संदेश मिला कि अदालत कक्ष खाली कर दिए जाएं, सभी ने सहयोग किया और वहां कोई अफरातफरी नहीं मची.”