
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (13 मई) जालंधर के आदमपुर स्थित एयरबेस का दौरा किया. पीएम मोदी ने एयरबेस पर वायुसेना के जवानों से बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया.
PM Modi ने एक्स पर पोस्ट की तस्वीरें
आदमपुर एयरबेस दौरे की पीएम मोदी ने एक्स पर तस्वीरें शेयर की. इस पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, “आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला. साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था. भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा, क्योंकि वे हमारे देश के लिए हर काम करते हैं.”
सेना को खुली छूट दी गई है- PM Modi
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सेनाओं को आतंकवादियों का सफाया करने की पूरी आजादी दी गई है. राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, ”हर आतंकी संगठन अब जानता है कि ‘हमारी बहनो, बेटियों के माथे से सिन्दूर हटाने का अंजाम क्या होता है.’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय वायुसेना, थलसेना, नौसेना, सीमा सुरक्षा बल और भारत के अर्धसैनिक बल लगातार अलर्ट पर हैं.
“ऑपरेशन सिंदूर ने नया मानदंड स्थापित किया”
प्रधानमंत्री ने कहा, “सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद, अब ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति है. ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक नया मानदंड स्थापित किया है.
पीएम मोदी ने कहा, “हमारी जवाबी प्रणालियां और प्रशिक्षित वायु रक्षा ऑपरेटर पूरी तरह सक्षम हैं और हमारे देश की स्वदेशी क्षमता ने अपनी प्रभावशीलता साबित कर दी है. यह साबित हो चुका है कि चाहे किसी भी तरह की तकनीक सामने आए, हम उसका मुकाबला करने के लिए तैयार हैं. बहुत ज्यादा कहने की जरूरत नहीं है, आपने अपनी आंखों से देखा है कि हमने क्या परिणाम दिए हैं.”
बता दें कि आदमपुर बेस ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सक्रिय एयर बेस में से एक था. सोमवार को डीजी एयर ऑपरेशन एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य आतंकवादियों को निशाना बनाना था, न कि पाकिस्तानी सेना या पाकिस्तानी नागरिकों से भिड़ना.
एयर मार्शल भारती ने कहा, “हमारी लड़ाई आतंकवादियों से है, हमारी लड़ाई पाकिस्तानी सेना या पाकिस्तानी नागरिकों से नहीं है, इसलिए यह बहुत स्पष्ट है. हम अपने लक्ष्य को लेकर बहुत स्पष्ट हैं.” एयर मार्शल ने इस बात पर जोर दिया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सटीक हमलों के माध्यम से अपनी प्रभावशीलता का प्रदर्शन किया.