पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर AI इंजीनियर ने लगाई फांसी

  • December 13, 2024
  • 0
  • 11 Views

बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष की खुदकुशी मामले ने तुल परड़ लिया है… लोग धारा 498 की निष्पक्षता पर सवाल उठा रहे है..साथ ही अतुल सुभाष को न्याय देने की मांग कर रहे है…दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा को लेकर बने कानूनों में बदलाव की मांग कर रहे है…ताकि किसी के भी साथ पक्षपात नहीं हो सके…

90 मिनट का वीडियो और 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा

बता दें कि, 34 वर्षीय AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपने घर पर सुसाइड कर लिया था… और 90 मिनट का वीडियो जारी किया था… जिसमें उन्होंने अपनी आपबीती बताई है..और मांग की, कि अगर उन्हें प्रताड़ित करने वाले बरी हो जाएं तो, उनकी अस्थियां कोर्ट के बाहर गटर में बहा दी जाएं…वहीं अतुल ने 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है…जिसमें उन्होंने लिखा था कि, “मैं पैसे देने से मना करता हूं और मौत को चुनता हूं… मैं नहीं चाहता हूं कि मेरे पैसे का इस्तेमाल विरोधी मुझे और मेरे परिवार को प्रताड़ित करने के लिए करें…

अतुल के भाई बिकास कुमार के शिकायत पर मामला दर्ज

वहीं मामले में अतुल के भाई बिकास कुमार के शिकायत के बाद, बेंगलुरु के मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में चार लोगों पर FIR दर्ज की गई हैृ… FIR में अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया,सास निशा सिंघानिया,साले अनुराग सिंघानिया और चाचा ससुर सुशील सिंघानिया का नाम शामिल है… इसी बीच लोगों ने गुरुवार को बेंगलुरु में एक कैंडल मार्च भी निकाला है.. ,जिसमें अतुल सुभाष को श्रद्धांजलि दी गई और उन्हें न्याय दिलाने की भी मांग की…

सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

बता दें कि,मामले को लेकर,सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल तिवारी के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है…याचिका में घरेलू हिंसा से संबंधित कानून का, हो रहे गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए, संशोधित कानून लाने की मांग की गई है…साथ ही सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक एक्सपर्ट कमेटी गठन करने की भी मांग की गई है