पाकिस्तान को चीन से बड़ी आर्थिक राहत, मिला 3.4 अरब डॉलर का कर्ज

  • June 30, 2025
  • 0
  • 160 Views
innnews-IMF-pakistan-deal

आर्थिक मोर्चे पर लगातार जूझ रहा पाकिस्तान अब अपने सबसे भरोसेमंद दोस्त चीन के दरवाजे पर पहुंचा, और वहां से उसे बड़ी राहत मिली है। चीन ने पाकिस्तान को 3.4 अरब डॉलर का कर्ज दिया है, जिससे देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ेगा और IMF की जरूरी शर्तें पूरी करने में मदद मिलेगी।

बढ़ती महंगाई से बेहाल लोग
पाकिस्तान में इन दिनों, आटा दाल, चावल और सब्जियां तक आम लोगों की पहुंच से दूर होती जा रही हैं। ऊपर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने और मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ऐसे हालात में पाकिस्तान लगातार लोन लेने की कोशिश कर रहा है ताकि खुद को आर्थिक रूप से संभाल सके।

चीन ने फिर बढ़ाया मदद का हाथ
‘रॉयटर्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्टि की है कि चीन ने 3.4 अरब डॉलर का लोन दिया है। उन्होंने बताया कि यह रकम सीधे पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार को मजबूत करने के लिए इस्तेमाल होगी, जो IMF की डील के लिए बेहद जरूरी है।

अधिकारियों ने बताया कि चीन ने पहले से ही पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक में जमा 2.1 अरब डॉलर की रकम को फिर से रिन्यू कर दिया है, और साथ ही 1.3 अरब डॉलर के कमर्शियल लोन को भी रिफाइनेंस कर दिया गया है, जिसे पाकिस्तान ने दो महीने पहले चुका दिया था।

अन्य देशों से भी मिला कर्ज
पाकिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक, चीन के अलावा देश को मिडिल ईस्ट के कमर्शियल बैंकों से 1 अरब डॉलर और मल्टीलेटरल फाइनेंसिंग से 500 मिलियन डॉलर मिले हैं। इससे पाकिस्तान का विदेशी भंडार IMF द्वारा निर्धारित स्तर तक पहुंच गया है।

IMF टारगेट पूरा करने में मदद
अधिकारियों का कहना है कि IMF बेलआउट पैकेज के तहत चल रहे आर्थिक सुधारों की वजह से अर्थव्यवस्था में कुछ स्थिरता आई है। मौजूदा वित्तीय वर्ष (30 जून 2025 तक) में IMF की शर्तों के अनुसार पाकिस्तान को कुल 14 अरब डॉलर की ज़रूरत थी, जिसमें से बड़ी हिस्सेदारी चीन से मिले कर्ज की रही।