दिल्ली से मेरठ अब मिनटों की दूरी! नमो भारत ट्रेन ने पूरा किया ट्रायल रन, जल्द शुरू होगी सेवा

  • June 23, 2025
  • 0
  • 656 Views

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर से मेरठ के बीच सफर करने वालों के लिए बड़ी राहत और रोमांच की खबर! भारत की पहली हाई-स्पीड रीजनल ट्रेन “नमो भारत” ने दिल्ली से मेरठ तक पूरे कॉरिडोर पर सफलतापूर्वक ट्रायल रन पूरा कर लिया है। अब यह सफर महज एक घंटे से भी कम वक्त में पूरा किया जा सकेगा।


🚄 नमो भारत ट्रेन का ट्रायल रन सफल

नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) ने सराय काले खां (दिल्ली) से लेकर मोदिपुरम (मेरठ) तक पूरे 82 किलोमीटर कॉरिडोर पर ट्रायल रन पूरा कर लिया है। इस रूट पर ट्रेनें हर स्टेशन पर रुकीं और तय समय के भीतर पूरी दूरी तय की।


160 किमी/घंटा की रफ्तार, हाईटेक तकनीक

  • ट्रायल में ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किमी/घंटा रही।
  • यह देश की पहली ट्रेन है जो दुनिया की अत्याधुनिक ETCS लेवल-3 हाइब्रिड सिग्नलिंग तकनीक पर LTE नेटवर्क के साथ चलाई जा रही है।
  • प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर्स (PSD) सिस्टम से पूरी तरह इंटीग्रेटेड यह सिस्टम बिना किसी रुकावट के पास हुआ।

🏗️ निर्माण कार्य तेजी पर

  • इस 82 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का 55 किलोमीटर हिस्सा (11 स्टेशन) यात्रियों के लिए पहले ही चालू हो चुका है।
  • बाकी का हिस्सा:
    • सराय काले खां से न्यू अशोक नगर (4.5 किमी)
    • मेरठ साउथ से मोदिपुरम (23 किमी)
      पर फिनिशिंग और ट्रायल का काम जारी है।

🚇 एक ट्रैक पर दो ट्रेनें – मेट्रो और हाई-स्पीड!

  • मेरठ मेट्रो का ट्रायल रन भी तेज़ी से बढ़ रहा है।
  • यह देश में पहली बार हो रहा है जब लोकल मेट्रो और हाई-स्पीड ट्रेन एक ही ट्रैक और इंफ्रास्ट्रक्चर पर चलेंगी।
  • मेरठ मेट्रो का 23 किमी सेक्शन:
    • 13 स्टेशन
    • 18 किमी एलिवेटेड, 5 किमी अंडरग्राउंड