
Muzaffarpur Litchi: बिहार के मुजफ्फरपुर की शाही लीची पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. इसकी मिठास और स्वाद को लेकर इसकी प्रसिद्धि है. शाही लीची जो मुजफ्फरपुर जिले में पाई जाती है, इस प्रकार की लीची पूरे विश्व में नहीं पाई जाती है. मुजफ्फरपुर की शाही लीची को जीआई टैग मिलने पर डाक विभाग ने डाक टिकट जारी किया.
5 रुपये का डाक टिकट जारी
इस बार डाक विभाग के जरिए भागलपुर के जर्दालु आम, मिथिला के मखाना और मगध के मगही पान को लेकर भी डाक टिकट जारी किया गया है, जो इन सभी को एक नई पहचान दे रहे हैं. इन सभी को लेकर अलग-अलग डाक टिकट प्रकाशित किया गया है, जिनका मूल्य 5 रुपये है. इन सभी टिकटों में मुजफ्फरपुर की शाही लीची का टिकट सबसे आकर्षित है.
नॉर्थ बिहार के फिलाटेलिस्ट सोसाइटी के अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने बताया कि शाही लीची के नाम पर डाक टिकट इशू करना हमारे शहर और यहां के किसानों को नई पहचान दी गई है, जो हम सभी के लिए गर्व की बात है.
शहर के आम लोगों और किसानों में खुशी
वही शहर के लोग भी इससे काफी खुश हैं. बरूराज निवासी अजीत राज जो कि लीची की खेती भी करते हैं, उन्होंने बताया कि बिहार के मुजफ्फरपुर की लीची की पहचान पूरे विश्व में है. डाक टिकट के जारी होने पर इसकी पहचान में नया आयाम जुड़ा है.