वृंदावन के संतों का ऐतिहासिक कदम: Mathura में सनातन बोर्ड की स्थापना!

  • November 23, 2024
  • 0
  • 19 Views
वृंदावन के संतों का ऐतिहासिक कदम: Mathura में सनातन बोर्ड की स्थापना!

मथुरा गुरुवार को वृंदावन स्थित एक धर्मशाला में सनातन बोर्ड की स्थापना के लिए देश भर के साधु, संत ,महंत, मठाधीशों और सनातनियों ने हुंकार भरी है। जन्मभूमि न्यास के पक्ष कार दिनेश शर्मा के नेतृत्व में धर्म संसद का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मथुरा वृंदावन के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्यों में रहने वाले साधु संत और सनातनियों ने हिस्सा लिया। वृंदावन में संपन्न हुई इस धर्म संसद में तीन बातों पर विशेष जोर दिया गया । सर्वप्रथम सनातन धर्म बोर्ड की स्थापना हो।

दूसरा कृष्ण जन्म स्थान मथुरा का रास्ता साफ हो। और तीसरा गौ माता को राष्ट्रीय पशु की संज्ञा में रखा जाए इन तीन बिंदुओं पर चर्चाएं हुई ।

साथ ही साथ यह भी ऐलान किया गया की जो राजनीतिक पार्टी सनातन धर्म का सपोर्ट करेगी हमारे देवी देवता और धर्म की रक्षा के लिए आगे आएगी। सनातन धर्म को मानने वाले हिंदू उसी पार्टी को वोट करेंगे।

क्युकी इस धर्म संसद में देश ही नहीं बल्कि विदेश में रहने वाले सनातनी भी शामिल हुए । करणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर छगन दास जी राठौड़ ने ऐलान किया कि अगर सरकार कृष्ण जन्म स्थान का रास्ता साफ नहीं कर पा रही है।

तो राजपूत कृष्ण जन्म स्थान का रास्ता साफ करने के लिए वाद्य होंगे।

Report By:- मथुरा से मुरली मनोहर सिंह की रिपोर्ट