पुलिस ने मासूम बच्ची को बरामद कर, एक पुरुष सहित तीन महिलाओं को किया गिरफ्तार।जनपद रामपुर के मसवासी क्षेत्र में वाहन का इंतजार कर रही एक महिला से उसकी 3 साल की मासूम बच्ची को एक गाड़ी में कुछ लोग आए और महिला की गोद से छीन कर ले गए। महिला रोती बिलखती हुई मसवासी पहुंची और वहां पर चौकी इंचार्ज को अपनी पूरी दासता बताई। चौकी प्रभारी मसवासी ने महिला की फरियाद सुनी और जांच में जुट गई। एक माँ की बच्ची का अपहरण हुआ तो माँ कैसे सुकून से रहती पुलिस तो मासूम की तलाश कर ही रही थी लेकिन महिला भी अपनी बच्ची की तलाश में लगी हुई थी।
महिला को कुछ सूचना मिली कि उसकी बच्ची किसी गांव में है तो महिला ने पुलिस को उस गांव की सूचना दी तो चौकी प्रभारी मसवासी और थाना स्वार के प्रभारी तुरंत महिला की बताए हुए गांव पहुंचे जहां पर उन्होंने उसकी 3 साल के मासूम बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया और बच्ची जिनके कब्जे में थी उसमे एक पुरुष और तीन महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। वही पुलिस के इस सराहनीय कार्य को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने टीम को पुरस्कार देने की भी घोषणा की है।
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने बताया थाना क्षेत्र स्वार के चौकी मसवासी में एक महिला किसी वाहन का इंतजार कर रही थी। वह मुरादाबाद से आ रही थी जैसे उसके द्वारा बताया गया की वह किसी वाहन का इंतजार कर रही थी उसी समय एक गाड़ी आई और उसके बच्चे को लेकर चली गई। इस संबंध में उसके द्वारा चौकी प्रभारी को बताया गया था।
चौकी प्रभारी द्वारा जांच की गई उसकी बच्ची एक पुरुष और तीन महिलाओ को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से वह बच्ची बरामद की गई। थाना प्रभारी स्वार और चौकी प्रभारी मसवासी की टीम ने काफी सराहनीय काम किया इनको पुरस्कार से भी नवाज़ा जाएगा। इन लोगों के बारे में उनके और आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। इनके द्वारा इस चीज को मना किया गया है। हमारे द्वारा इस तरह नहीं किया गया लेकिन बच्ची उनके कब्जे से बरामद हुई है।
इनका अपराधीक इतिहास की भी हम तलाश कर रहे हैं बच्ची को पुलिस ने परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया है। इन लोगों की आपसे रंजिश को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है।
रिपोर्ट : साजिद खान