
ईरान और इजरायल के बीच जारी तनाव के बीच ईरान के शीर्ष शिया धर्मगुरु ग्रैंड अयातुल्ला नासिर मकारिम शिराजी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ एक फतवा जारी किया है, जिसमें उन्हें “अल्लाह का दुश्मन” बताया गया है।
मुसलमानों से एकजुट होने की अपील
मकारिम शिराजी ने सभी मुसलमानों से अपील की है कि वे ट्रंप और नेतन्याहू जैसे नेताओं को सबक सिखाने के लिए एकजुट हों। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति अल्लाह के आदेशों के खिलाफ खड़ा होता है, वह “मोहरेब” यानी ईश्वर का दुश्मन कहलाता है। ईरानी कानून के अनुसार, ऐसे व्यक्ति को मौत की सजा दी जा सकती है।
क्या कहा गया है फतवे में?
मेहर न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, फतवे में कहा गया है कि—
“अगर कोई इस्लामी देश या मुसलमान ऐसे दुश्मनों का समर्थन करता है, तो वह हराम होगा।”
इसके अलावा यह भी कहा गया है कि जो मुस्लिम अपने धार्मिक कर्तव्य निभाते हुए किसी भी तरह की पीड़ा या नुकसान उठाते हैं, उन्हें ‘ईश्वर के मार्ग का योद्धा’ माना जाएगा।
ईरान-इजरायल के टकराव पर अमेरिका की भी एंट्री
गौरतलब है कि हाल ही में इजरायल ने ईरान के कुछ परमाणु ठिकानों पर हमला किया था। इसके जवाब में ईरान ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी और इजरायल को भारी नुकसान पहुंचाया। इसी बीच अमेरिका भी युद्ध में कूद पड़ा और उसने भी ईरान पर हमला किया। हालांकि कुछ वक्त बाद संघर्ष विराम पर सहमति बन गई, लेकिन दोनों देशों के बीच तनाव अब भी बरकरार है।