
Iran Israel Ceasefire Violation: मध्य-पूर्व में शांति की एक हल्की किरण दिखाई दी थी, लेकिन वो कुछ घंटों में ही टूट गई। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित सीजफायर के कुछ ही घंटे बाद ईरान ने फिर इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों की बारिश कर दी।
इजरायली सेना ने कन्फर्म किया कि तड़के लगभग 3 बजे के बाद ईरान की ओर से मिसाइलें दागी गईं, जिससे उत्तरी इजरायल में सायरन बजने लगे और आसमान में विस्फोटों की आवाजें गूंजने लगीं।
बेर्शेबा में भारी तबाही, कई घायल
सबसे ज्यादा नुकसान बेर्शेबा शहर को पहुंचा, जहां ईरानी मिसाइलों की चपेट में आकर तीन रिहायशी इमारतें बुरी तरह तबाह हो गईं।
स्थानीय एजेंसियों ने मलबे से 5 शव बरामद किए, जबकि कम से कम 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। एक वायरल वीडियो में पूरी इमारत जली हुई कारों और राख में तब्दील पेड़ों के साथ खंडहर नजर आ रही है।
सीजफायर पर भरोसा नहीं: इजरायल का कड़ा रुख
इजरायल के डिफेंस मिनिस्टर इजराइल काट्ज ने सेना को जवाबी कार्रवाई का सीधा आदेश दे दिया है। उन्होंने साफ किया कि अगर ईरान सीजफायर का सम्मान नहीं करता तो उसे उसकी कीमत चुकानी होगी।
इजरायल ने पहले ही चेताया था कि वो केवल “टेस्टिंग फेज” में सीजफायर का पालन करेगा, और तेहरान के रुख को देखकर ही आगे कोई फैसला लिया जाएगा।
डोनाल्ड ट्रंप का दावा और नेतन्याहू की प्रतिक्रिया
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सबसे पहले सीजफायर की घोषणा की थी, जो GMT सुबह 4 बजे से लागू होनी थी।
बाद में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल ने अपने सारे रणनीतिक लक्ष्य पूरे कर लिए हैं – चाहे वो सैन्य ठिकानों का सफाया हो या ईरान के आसमान में “एरियल सुपीरियोरिटी” का दावा।