
India Become 4th Largest Economy of The World: भारत वैश्विक पटल पर एक के बाद एक, अपनी उपलब्धियों से छा रहा है. अब भारत ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया है. शनिवार को हुई नीति आयोग की बैठक में सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने बताया कि भारत जापान को पछाड़ कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (4th Largest Economy ) वाला देश बन गया है.
भारत बना 4th Largest Economy वाला देश
नीति आयोग के गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक के बाद आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने कहा, ग्लोबल और इकोनॉमिक माहौल पूरी तरह से भारत के पक्ष में बना हुआ है, जब मैं ये बता रहा हूं, तब भारत जापान को पीछे कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (4th Largest Economy ) बन चुका है. भारत 4 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी वाला देश बन गया है.”
अगले तीन साल में तीसरे नंबर पर होगा भारत
सीईओ सुब्रह्मण्यम ने IMF की ओर से जारी आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि अब भारत की अर्थव्यवस्था जापान से बड़ी हो गई है. भारत ने इस लक्ष्य को हासिल कर एक इतिहास रच दिया है. अब भारत से आगे सिर्फ अमेरिका, चीन और जर्मनी की इकोनॉमी है. उन्होंने आगे कहा कि अगर हम अपनी नीतियों और योजनाओं पर अडिग रहते हैं, तो आने वाले ढाई से तीन साल में जर्मनी को पीछे छोड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे.