
COVID-19 During Pregnancy: जब एक महिला मां बनने की राह पर होती है, तो उसका हर एक कदम सिर्फ उसके लिए नहीं, बल्कि उसकी बच्चे के लिए जरूरी होता है. ऐसे समय में अगर कोई बीमारी डर का कारण बनती है, तो वह है कोरोना वायरस, हालांकि कोरोना अब उतना नया या अनजाना नहीं रहा, लेकिन प्रेग्नेंसी के दौरान यह संक्रमण कितनी बड़ी चुनौती बन सकता है, इसका अंदाजा लगाना जरूरी है. गर्भावस्था में शरीर की इम्यूनिटी पहले की तुलना में थोड़ी कमजोर होती है, जिससे किसी भी संक्रमण का असर गहरा हो सकता है. ऐसे में सवाल उठता है कि, क्या कोरोना वायरस गर्भवती महिलाओं और उनके बच्चे के लिए वाकई खतरनाक है?
क्या प्रेग्नेंट महिलाओं को कोरोना का खतरा ज्यादा होता है?
गर्भवती महिलाओं की इम्यूनिटी सामान्य महिलाओं की तुलना में थोड़ी कम होती है. इसी कारण से उन्हें संक्रमण जल्दी पकड़ सकता है. जानाकारी के मुताबिक, अगर प्रेग्नेंट महिला को कोरोना हो जाता है, तो उसे गंभीर लक्षण जैसे सांस की तकलीफ, तेज बुखार और निमोनिया हो सकता है.
ये भी पढ़े- पानी में इस 1 चीज को मिलाकर पीने से एक ही झटके में बाहर होगा पेट का सारा मल, इस तरह करें सेवन
बच्चे पर क्या असर पड़ता है?
कोरोना वायरस का सीधा असर शिशु पर कम ही देखने को मिला है, लेकिन कुछ मामलों में समय से पहले डिलीवरी, कम वजन का बच्चा या कुछ अन्य कॉम्प्लिकेशन देखने को मिले हैं. इसलिए बेहतर है कि गर्भवती महिलाएं संक्रमण से बचने के हर उपाय अपनाएं.
प्रेग्नेंसी में कोरोना वैक्सीन लेना कितना सुरक्षित है?
जानकारी के अनुसार कोरोना वैक्सीन गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित है. इससे मां और बच्चे दोनों को सुरक्षा मिलती है. वैक्सीन से शरीर में एंटीबॉडी बनती है, जो संक्रमण से लड़ने में मदद करती है. हालांकि किसी भी चिंता की स्थिति में डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है.
प्रेग्नेंसी में कोरोना से बचाव के उपाय
भीड़भाड़ वाली जगहों से बचें
मास्क का इस्तेमाल जरूर करें
हाथों को बार-बार धोते रहें या सैनिटाइज़र का प्रयोग करें
हेल्दी डायट लें, जिससे इम्यूनिटी मजबूत रहे
डॉक्टर की नियमित जांच कराना जरूरी है
यदि कोई लक्षण दिखे तो तुरंत टेस्ट कराएं
प्रेग्नेंसी के दौरान कोरोना जैसी बीमारी का साया पड़ जाए, तो डर और चिंता का होना स्वाभाविक है. लेकिन सही जानकारी, समय पर वैक्सीन और जरूरी सावधानियों के साथ इस चुनौती को भी मात दी जा सकती है.