5 साल में 857% रिटर्न देने वाला Hind Rectifiers अब एक बार फिर चर्चा में है। वजह है भारतीय रेलवे से मिला ₹101 करोड़ का नया ऑर्डर।

  • June 29, 2025
  • 0
  • 150 Views
innnews-hind-rectifiers

पावर और रेलवे सेक्टर में तकनीकी समाधान देने वाली प्रमुख कंपनी Hind Rectifiers Ltd ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। उसे Indian Railways से ₹101 करोड़ का ऑर्डर मिला है, जिसके तहत कंपनी इलेक्ट्रॉनिक और पावर सप्लाई से जुड़ा हाई-टेक इक्विपमेंट मुहैया कराएगी।

इस डील को रेलवे की स्टैंडर्ड शर्तों के तहत फाइनल किया गया है और इसका क्रियान्वयन वित्तीय वर्ष 2025-26 और 2026-27 के बीच किया जाएगा। जानकारों का मानना है कि इससे कंपनी की ऑर्डर बुक और मजबूत होगी और निवेशकों का भरोसा और बढ़ेगा।

दमदार तिमाही नतीजे:
मार्च तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 95% की बढ़त के साथ ₹9.99 करोड़ पर पहुंच गया, जो पिछले साल ₹5.11 करोड़ था। वहीं, कुल इनकम बढ़कर ₹185.39 करोड़ हो गई (पिछले साल ₹151.73 करोड़)। बोर्ड ने ₹2 प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड भी घोषित किया है।

Hind Rectifiers: कंपनी प्रोफाइल
1958 में स्थापित यह कंपनी पावर सेमीकंडक्टर्स, इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट और रेलवे ट्रांसपोर्ट टेक्नोलॉजी में अग्रणी मानी जाती है। आज इसकी गिनती भारत की प्रमुख इंडस्ट्रियल कंपनियों में होती है।

स्टॉक परफॉर्मेंस:
शुक्रवार को Hind Rectifiers का शेयर NSE पर ₹1,260 पर 1.23% की बढ़त के साथ बंद हुआ। पिछले 5 वर्षों में इस स्टॉक ने 857% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बीते एक साल में ही 87% का फायदा मिल चुका है, हालांकि 2025 में अब तक इसमें करीब 10.69% की गिरावट दर्ज की गई है।

अब नजरें सोमवार के ट्रेडिंग सेशन पर टिकी हैं — क्या रेलवे डील बनेगी शेयर में नई रैली की वजह?