PM मोदी के ‘रगों में सिंदूर’ वाले बयान पर गहलोत का तंज, बोले- ‘राहुल गांधी ने पहले ही कहा था…’

  • May 29, 2025
  • 0
  • 503 Views
Operation Sindoor

Ashok Gehlot on PM Modi: दिल्ली में कांग्रेस ने जय हिन्द सभा आयोजित की थी, जिसमें राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. अशोक गहलोत ने पीएम मोदी के उस बयान पर हमला बोला, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उन्होंने कहा था कि उनकी रगों में खून नहीं सिंदूर दौड़ता है.

अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए, “मोदी नए–नए जुमले ला रहे हैं. उन्होंने बीकानेर में कहा– उनके शरीर में खून की जगह सिंदूर दौड़ रहा है. भला खून की जगह सिंदूर कैसे दौड़ सकता है? क्या कोई ऐसे में जिंदा रह सकता है? गहलोत ने कहा कि लोगों को समझ आ गया है कि मोदी की कथनी–करनी में फर्क है.”

‘सीजफायर से लोगों में गुस्सा’- अशोक गहलोत
इतना ही नहीं, भारत-पाकिस्तान सीजफायर के फैसले पर वाल उठाते हुए अशोक गहलोत ने कहा, “सीजफायर से लोगों में गुस्सा है. क्या सीजफायर से पहले पाकिस्तान ने वादा किया कि आगे आतंकी हमले नहीं होंगे? पहलगाम के चारों आतंकी के बारे में कोई जवाब नहीं दिया जा रहा. क्या उन्हें मार गिराया गया या पाकिस्तान उन्हें सौंपेगा?”

कांग्रेस की जय हिन्द सभा का मकसद
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर भारतीय सैन्य बलों द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर कांग्रेस देश भर में जय हिन्द सभा आयोजित कर रही है. इसके ज़रिए पार्टी एक रफ यह संदेश देने की कोशिश कर रही है कि वो भारतीय सेना के साथ खड़ी है. वहीं, अचानक हुए सीजफायर को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार को घेर भी रही है.

‘चीन से गले मिलना भारी पड़ गया’- अशोक गहलोत
बुधवार शाम दिल्ली में हुई जय हिंद सभा में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर किसी देश ने हमारा साथ नहीं दिया. उल्टा पाकिस्तान के साथ तुर्की और अज़रबैजान जैसे देश खड़े नजर आए. राहुल गांधी ने पीएम से कहा था कि चीन के राष्ट्रपति से गला मिलना भारी पड़ेगा, भारी पड़ गया.”