F-35B फाइटर जेट, स्टील्थ जेट को भारत में उतारा गया, F-35 की इमरजेंसी लैंडिंग केरल, फाइटर जेट उड़ान नहीं भर रहा, दुनिया का सबसे एडवांस फाइटर जेट, F-35 तिरुवनंतपुरम समाचार

  • June 25, 2025
  • 0
  • 893 Views

दुनिया का सबसे एडवांस और महंगा फाइटर जेट F-35B Stealth Fighter पिछले 10 दिनों से केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर खड़ा है — और इसे लेकर अब कई सवाल खड़े हो गए हैं।

14 जून को इस ब्रिटिश फाइटर जेट ने इमरजेंसी लैंडिंग की थी। तब से लेकर अब तक ये रनवे से उड़ान नहीं भर पाया है। F-35B की गिनती दुनिया के सबसे तेज़ और हाई-टेक फाइटर जेट्स में होती है। इसकी कीमत लगभग ₹1000 करोड़ बताई जाती है और रफ्तार 2000 किलोमीटर प्रति घंटे के करीब है।

इतनी ताकतवर तकनीक, फिर उड़ान क्यों नहीं?
F-35 को अमेरिका, ब्रिटेन और हाल ही में पोलैंड जैसे देशों की वायुसेनाएं इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में भारतीय जमीन पर इस विमान का लंबा वक्त तक खड़ा रहना उसकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा कर रहा है।

अब तक अधिकारियों की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है कि टेक्निकल दिक्कत क्या है और विमान की उड़ान कब संभव हो पाएगी।

सवाल वाजिब हैं — क्या ये फाइटर सिर्फ नाम का ही ताकतवर है या वाकई तकनीक के पीछे कुछ छिपा है?