दुल्हन की शाद्दी की रात बनी उसका काल

  • November 27, 2024
  • 0
  • 13 Views

शादी समारोह मे दुल्हन पर हुआ जानलेवा हमला | शादी के जोड़े में त्यार बैठी दुल्हन पर एक युवक ने शादी के मंडप में चेहरे पर चाकू से कई बार वार कर उसे घायल कर दिया । जब लोगो ने दुल्हन की चीख पुकार सुनी तब परिजनों ने आरोपी को पकड़ा। आरोपी युवक युवती का बताया जा रहा है रिश्तेदार। दुल्हन की गंभीर हालत को देख उसका प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हैं। पुलिस मौक़े पर मामले की जाँच मे जुट गयी हैं। यह मामला थाना मंसूरपुर क्षेत्र के ग्रेंड रेडीएंट होटल का बताया जा रहा हैं

रिपोर्ट : विजय मुंडे