दिल्ली की ‘आप’ नेता रीना गुप्ता बनीं पंजाब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की चेयरपर्सन

  • May 20, 2025
  • 0
  • 868 Views
Punjab News

Reena Gupta News: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की महिला नेता और प्रवक्ता रीना गुप्ता को पंजाब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का चेयरपर्सन नियुक्त किया है. वहीं उनकी इस नियुक्ति के बाद विपक्ष मान सरकार पर हमलावर हो गया है. कांग्रेस और बीजेपी ने रीना गुप्ता की नियुक्ति पर सवाल खड़े किए हैं.

दरअसल, आम आदमी पार्टी के विरोधी दल ये आरोप लगाते रहे हैं कि पंजाब सरकार को दिल्ली से चलाया का रहा है और दिल्ली के नेताओं का कब्जा पंजाब सरकार पर हो गया है. वहीं अब दिल्ली की नेता की पंजाब के पॉल्यशून कंट्रोल बोर्ड में नियुक्ति के बाद बीजेपी-कांग्रेस पंजाब सरकार पर सवाल खड़े कर रही हैं.

बीजेपी ने साधा निशाना
इस नियुक्ति को लेकर बीजेपी नेता रजनीश धीमान ने पंजाब सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में हार जाने के बाद अरविंद केजरीवाल का फोकस पंजाब पर हो गया है. उन्होंने सवाल किया क्या सरकार को इस पद के लिए पंजाब में कोई भी काबिल नहीं मिला.

ये पंजाबियों के साथ धोखा- कांग्रेस
इसके अलावा कांग्रेस के दिग्गज नेता सुखपाल खैहरा ने भी रीना गुप्ता की नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि भगवंत मान ने अरविंद केजरीवाल के सामने खुद को सरेंडर कर दिया है. उन्होंने कहा कि ये पंजाबियों के साथ धोखा है.