मुरादाबाद के CDO सुमित यादव को लखनऊ मे सम्मानित करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस यानि 3 दिसंबर को मुरादाबाद CDO सुमित यादव को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित। सुगमय पुस्तकालय अभियान की शुरुआत कर प्रत्येक तहसील मे सुगमय पुस्तकालय बनाकर दिव्यांग बच्चो को दे रहे पढ़ाई को बढ़ावा। सुगमय पुस्तकालय में ब्लाइंड बच्चो के लिए ब्रेल की पुस्तक और किट उपलब्ध है। सुनने मे तकलीफ वाले बच्चो के लिए साइन लैंग्वेज की ट्रेनिंग कराई जा रही। सुगमय पुस्तकालय मे फिजीयोथेरेपी, स्पीच थेरेपी के साथ ही अन्य कोर्स भी उपलब्ध हैं। CDO सुमित यादव के अनुसार प्रतिदिन 30 से 40 बच्चे हर लाइब्रेरी का फायदा उठा रहे हैं। वही सम्मान को लेकर CDO ने जताई ख़ुशी।
रिपोर्ट : दानवीर सिंह