देवनंदनी अस्पताल मे इलाज के दौरान हुई मौत
बहादुरगढ़ बिजली घर पर तैनात संविदा कर्मचारी राहुल पुत्र जयपाल निवासी मोहम्मदपुर रुस्तमपुर जो रविवार की सुबह 10:30 बजे करीब चांदनेर टी पॉइंट पर एक बिजली के खंबे के फ्यूजवायर उड जाने के चलते उन्हें जोड़ने के लिए चढ़ा था जहां लाइन में करंट दौड़ गया जिससे करंट लगने से राहुल झुलस गया और खंबे से नीचे गिर गया।घटना की संचना पर बहादुरगढ बिजलीघर के कर्मचारियो मे अफरातफरी मच गयी।
और राहुल को आनन फानन में निकट अस्पताल में ले जाया गया । गंभीर हालत के चलते उसे देवनंदनी अस्पताल हापुड मे भर्ती किया गया जहां उपचार के दौरान राहुल की मौत हो गई।
मौत की सूचना पर एक तरफ बिजली विभाग बहादुरगढ में हड़कंप मच गया। तो वही दूसरी तरफ राहुल के परिवार मे कोहराम मच गया और गांव मे शोक का माहौल व्याप्त हो गया। राहुल के बडे भाई कैलाश ने बताया कि करीब डेढ साल पहले ही राहुल संविदा पर लगा था। इससे पहले वह हापुड और हरौडा बिजलीघर पर रहा था।
बहादुरगढ मे आज उसका पहला ही दिन था। आज ही ड्यूटी पर सुबह घर से गया था। राहुल की पत्नि और एक बेटी और बेटे जो अभी छोटे ही है उनका रो रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट – अनुज चौधरी