
SAD Councillor Shot Dead: अमृतसर में शिरोमणि अकाली दल के पार्षद हरजिंदर सिंह की रविवार (25 मई) को गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाइक पर आए हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया. कुछ दिन पहले पार्षद के घर पर भी फायरिंग की गई थी. वहीं अब हत्या के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक जंडियाला गुरु से पार्षद हरजिंदर सिंह की छेहरटा के पास गुरद्वारा साहिब के पास से जा रहे थे तब ही बाइक सवार हमलावर आए को हरजिंदर सिंह को गोलियों से छलनी कर दिया. हालांकि हत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है.
घर पर भी हुई थी फायरिंग
पुलिस के मुताबिक जंडियाला से पार्षद अमृतसर के छेहरटा में एक समारोह में आए तो जैसे ही वह बाहर निकले तो नकाबपोश बदमाशों ने हरजिंदर सिंह पर फायरिंग कर दी और हरजिंदर सिंह की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले हरजिंदर के घर पर फायरिंग की गई थी.पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहले पार्षद को जान से मारने की धमकी मिली थी. मृतक पार्षद के परिजनों के कुछ लोगों के नाम बताए हैं, जिन्हें उन पर शक है.
एडीसीपी हरपाल सिंह रंधावा ने बताया, “तीन से चार अज्ञात व्यक्तियों ने बाइक पर सवार पार्षद को रोकने की कोशिश की और फिर उन पर तीन से चार गोलियां चलाईं.” अधिकारी ने कहा कि हरजिंदर सिंह को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया.
अकाली दल ने पुलिस पर उठाए सवाल
वहीं इस घटना को लेकर अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने दावा किया कि पार्षद को धमकी भरे फोन आ रहे थे जिसके बारे में उन्होंने पुलिस को सूचित किया था, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया. उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था के लिए पंजाब की आप सरकार पर भी निशाना साधा.